
इंदौर. हल्दी जिसे हम रोज खाने में प्रयोग करते हैं पर शायद आपको ये पता नहीं होगा खाने में प्रयोग की जाने वाली हल्दी से आप जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों से निजात पा सकते है। यह बात इंदौर में पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी ने बताई।
चैत्र नवरात्रि के दौरान इंदौर शहर में कई जगहों पर यज्ञ हुए हैं। बाहर से कई आचार्य इंदौर शहर में पधारें थे। एयरपोर्ट रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी भी मौजूद थे। यज्ञ के दौरान एक महिला ने अपनी बेटी शादी की चिंता लेकर वहां पहुचीं उन्होंने आचार्य जी से अपनी बेटी के शादी के लिए उपाय मांगा तो आचार्य जी ने हल्दी का बहुत ही आसान सा उपाय बता दिया। जिसके बाद नवरात्रि सामाप्त होते ही उस कन्या का विवाह निश्चित हो गया। तब आचार्य जी ने न केवल शादी का उपाय बताया बल्कि हल्दी से जुड़े कई छोटे छोटे उपाय बता दिए। जिसके बाद वहां बैठी जनता ने उनके समस्त सिर झुकाकर प्रणाम किया।
आचार्य जी इंदौर में सान्निध्य शतचंडी महायज्ञ को पूरा करने लिए उपस्थित थे। महायज्ञ में 11 यजमान युगलों ने आज 51 विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में दुर्गा सप्तशती पाठ से 20 हजार आहुतियां दीं गईं। वहीं प्राचीन पंच देव मंदिर पर हवन के बाद महाआरती की गई।
आइए जानते हैं हल्दी से जुड़े टोटके के बारे मे
नजर लगना- हल्दी के द्वारा रंगे एक पीले कपड़े में आजवायन रखकर पोटली सी बनाकर काले धागे के द्वारा बच्चे के गले में एक दिन बांधकर फिर उसे दूसरे दिन किसी नदीं में प्रवाहित कर देने से नजर दोष समाप्त हो जाता है।
पति का प्यार मिले- जिन स्त्रियों को पति प्यार नहीं मिलता है, वे गुरूवार के दिन पीले वस्त्र पहनकर एक हल्दी की गांठ रखकर ''ऊं रत्यै कामदेवाय: नम:'' की कम से कम एक माला जप करके शाम के समय बेसन से बनी हुई चीजें खायें। ऐसा करने से पति का प्रेम मिलने लगता है।
धन प्राप्ति के लिए
शीघ्र विवाह एवं वैवाहिक विलम्ब निवारण हेतु- शुक्ल पक्ष के गुरूवार को प्रात:काल स्नानादि से निवृत होकर सात पीली वस्तुयें एक कपड़े में बॉधकर अपने इष्ट देव का स्मरण करते हुये घर में किसी ऐसे स्थान पर रख दें, जिसे कोई न देख सके। विवाह होने के बाद यह सारी सामाग्री बहते हुये जल में प्रवाहित करें।
आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए- किसी शुभ समय में हल्दी की गांठ से निर्मित हरिद्रा गणपति को प्राप्त करके हल्दी की माला से हरिद्रा गणपति मन्त्र का एक माह तक रोज एक माला जप करने से मिलने वाला आकस्मिक धन आसानी से प्राप्त हो जाता है। हल्दी की गांठ धन वर्धक तन्त्र-गणेश चतुर्थी के दिन हल्दी की गांठ को पीले रूमाल में रखकर चावल, नारियल, सुपारी व पैसों को हल्दी में रंगकर पूजा करें फिर उस रूमाल को घर की तिजोरी में रख देने से धन-सम्पदा बनी रहती है और बरक्कत होती है।
स्त्रियों को ससुराल में प्यार मिलें- जिन स्त्रियों को ससुराल में प्यार नहीं मिलता है, वे यह उपाय अवश्य करें। 7 साबुत हल्दी की गांठें, एक पीतल का टुकड़ा, थोड़ा सा गुड़, इन सभी चीजों को कन्या अपने हाथ में लेकर जाते वक्त ससुराल की तरफ फेंक दे तो ससुराल मे स्त्री सदैव सुरक्षापूर्वक और सुखी रहती है। नयें मकान में खुशहाली बनी रहें
नए मकान में खुशहाली बनी रहें- चांदी के नाग-नागिन, चांदी का पतरा, 5 छोटी सुपारी, 7 साबुत हल्दी की गांठें लेकर तांबें की लुटिया में पानी डालकर सब चीजें रख दें उसके बाद उपर से उसे ढककर मकान के पश्चिम कोने में रख देने से भवन में खुशहाली व समृद्धि बनी रहती है।
शराब छुड़ाने हेतु- शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को सायंकाल में शराबी व्यक्ति के हाथ से 11 हल्दी की गांठें लेकर मोली का डोरा लपेट दें एवं शराबी व्यक्ति के उपर से 7 बार उतारकर बहते हुये जल में डाल दें। यह उपाय लगातार 8 शनिवार करने से व्यक्ति शराब पीना छोड़ देता है।
Published on:
04 Apr 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
