इंदौर

Actress Suicide : ‘आइ लव यू मां-पापा, राहुल को सजा जरूर दिलवाना, बहुत मेंटल टॉर्चर कर रहा था’

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ने सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

2 min read
Oct 17, 2022
Actress Suicide : 'आइ लव यू मां-पापा, राहुल को सजा जरूर दिलवाना, बहुत मेंटल टॉर्चर कर रहा था'

इंदौर. ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का धारावाहिक में काम करने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली पिता हरभगवान ठक्कर निवासी साईंबाग कॉलोनी खंडवा रोड ने शनिवार रात को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वैशाली के घर जांच में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। उक्त नोट में वैशाली ने लिखा है आइ लव यू मां, पापा। अंग्रेजी में लिखा है, मुझे माफ करना। प्लीज राहुल व अन्य को सजा दिलवाना। 2.5 साल से मेंटल टॉर्चर कर रहा है। इनको सजा दिलाना वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम खुश रहना। आइ लव यू द मोस्ट। मैं जानती हूं मैंने क्या जंग लड़ी है। राहुल ने क्या क्या गलत नहीं किया।

गुजरात के युवक से शादी करने वाली थी

टीआइ आरडी कानवा के मुताबिक राहुल किस तरह उन्हें परेशान करता था जांच में सभी बात सामने आएगी। दोस्ती की आड़ में राहुल उन्हें प्रताडि़त कर रहा था। राहुल के बारे में पता चला है कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसके पिता का व्यापार है। वैशाली ने आरोप लगाए है कि राहुल ने उनकी ङ्क्षजदगी खराब कर दी। कलाकार की शादी अहमदाबाद, गुजरात के युवक से तय हुई थी। वह जल्द उनसे रजिस्टर्ड मैरिज करने वाली थी। आरोपी की तलाश जारी है।

प्रतिभा की धनी बेटी की आंखें की दान

मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी ने बताया कि टीवी कलाकार वैशाली की दुखद मौत की खबर मिली थी। परिजनों व अन्य लोगों ने उनकी आंखे दान करने की आखरी इच्छा जताई थी। मौत के 12 घंटे तक आंखे सुरक्षित रहती है। विशेषज्ञ के साथ मिलकर नेत्र को निकाला उसे विशेष द्रव्य में संरक्षित किया है।

शव देख परिजन हुए बदहवास

पुलिस के मुताबिक वैशाली के परिवार में छोटा भाई नीरज, मां अन्नू, पिता हरभगवान है। बेटी का शव जैसे ही घर के बाहर पहुंचा तो परिजन बदहवास हो गए। रिश्तेदार, रहवासी व साथी पूरे समय मौन रहे। परिवार का रूदन दूर तक सुनाई दे रहा था। उनकी खुदकुशी की खबर फैलते ही फिल्म जगत स्तब्ध है।

Published on:
17 Oct 2022 01:04 am
Also Read
View All

अगली खबर