18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई से खरीदा सॉफ्टवेयर, अमरीकी सर्वर यूज कर पुलिस को दी गालियां

स्पूफ कॉलिंग कर पुलिस अधिकारियों को अपशब्द कहकर धमकाने के मामले का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Nov 16, 2016

spoof calling

spoof calling


इंदौर। स्पूफ कॉलिंग कर पुलिस अधिकारियों को अपशब्द कहकर धमकाने के मामले का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। छतरपुर के दो युवकों ने जमीन विवाद के चलते वहीं के व्यक्ति को फंसाने के लिए साजिश रची थी। दुबई से खरीदे सॉफ्टवेयर से यूएसए का सर्वर उपयोग कर स्पूफ कॉल किए थे।

गत दिनों जूनी इंदौर, कोतवाली और चंदन नगर टीआई को देर रात मोबाइल पर कॉल कर अपशब्द कहते धमकाने के कॉल आए थे। सभी को एक ही नंबर से कॉल किए गए थे। एएसपी क्राइम ब्रांच विनय प्रकाश पॉल ने बताया, इस मामले में उक्त नंबर के धारक अमित गुप्ता निवासी छतरपुर को जूनी इंदौर थाने बुलाकर पूछताछ की गई। उसने कॉल करने से इनकार किया। मोबाइल की कॉल हिस्ट्री में टीआई के नंबर नहीं दिखे। कॉल हिस्ट्री से नंबर हटाने की शंका में कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाली गई तो उसकी बात सच निकली। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने तकनीकी जांच शुरू की।


दिल्ली और यूपी पुलिस को भी किए कॉल

मोहित 12वीं पास है, वह एमसीएक्स का काम करता है। इस सिलसिले में फरवरी से अगस्त तक दुबई में रहा। वहां 30 दीनार में यह सॉफ्टवेयर खरीदा था। पहले दिल्ली, सुल्तानपुर (उप्र) के पुलिस अधिकारियों को कॉल किए। वहां कार्रवाई नहीं होने पर इंदौर पुलिस के नंबर पर कॉल किए। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। दिल्ली, यूपी पुलिस को भी सूचना दी है। मोहित पर नौगांव में धमकाने का एक मामला भी दर्ज है। पुलिस ने धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और धमकाने का मामला दर्ज किया है।

मजाक पड़ेगा भारी

स्पूफिंग से कोई भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर किसी भी मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। इसमें नंबर धारक अनजान रहता है। कुछ वेबसाइट व सॉफ्टवेयर से इंटरनेट कॉल भी किए जाते हैं। ऐसे में मजाक में भी ऐसा करने की भारी सजा भुगतनी पड़ सकती है।


ऐसे पकड़ाए आरोपित

क्राइम ब्रांच ने स्पूफ कॉलिंग को लेकर तकनीकी जांच शुरू की तो पता चला कि इंटरनेशनल लॉग डिस्टेंस सर्विस सॉफ्टवेयर की मदद से कॉल किए। सर्विस प्रोवाइडरों से जानकारी निकाली तो पता चला, उक्त कॉल हैदराबाद राउटर से जनरेट हुए थे। वहां कॉल इनिशिएट को लेकर जांच में पता चला कि स्पूफ कॉल कैलिफोर्निया (यूएसए) के सर्वर से फारवर्ड हुआ है। इससे उस नंबर का पता चल गया, जिससे स्पूफ कॉलिंग हुई थी। नंबर मोहित दुबे निवासी नौगांव, छतरपुर के नाम पर था। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने दोस्त अविनाश की मदद के लिए यह योजना बनाई थी। उसका अमित से जमीन विवाद चल रहा है। उनकी योजना थी कि अमित के जेल जाने पर वह जमीन पर कब्जा कर लेंगे।

ये भी पढ़ें

image