मालवा मिल के समीप गोमा की फेल में विशाल यादव के घर के बाहर बुधवार सुबह करीब 8 बजे परिजनों ने पानी की होद से पानी लेने के लिए जैसे ही ढक्कन खोला तो अजगर का बच्चा मुंह फाड़े हुए था। देखते ही परिजनों ने ढक्कन लगा दिया और रहवासियों को बुलाया। इसके बाद चिडिय़ाघर में मदद के लिए सूचना की गई। लेकिन चिडिय़ाघर प्रबंधन ने दो घंटे बाद भी कोई मदद नहीं पहुंचाई।जिसके कारण क्षेत्र में अजगर का डर बना हुआ है।