18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग्स वाली आंटी ने बनाई थी युवाओं की गैंग, किराना दुकान, बगीचे, धर्म स्थल के पास बिकवाती थी ‘टिकट’

10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो आरोपी पकड़ाए  

2 min read
Google source verification
ड्रग्स वाली आंटी ने बनाई थी युवाओं की गैंग, किराना दुकान, बगीचे, धर्म स्थल के पास बिकवाती थी ‘टिकट’

ड्रग्स वाली आंटी ने बनाई थी युवाओं की गैंग, किराना दुकान, बगीचे, धर्म स्थल के पास बिकवाती थी ‘टिकट’

इंदौर. राजेंद्रनगर में ड्रग्स वाली आंटी ने युवाओं की गैंग बना रखी थी। वह किराना दुकान, बगीचे, धर्म स्थल व पानी की टंंकी के पास इन युवाओं को तैनात कर टिकट (ड्रग की छोटी पुड़िया) बिकवा रही थी। पुलिस ने आंटी और कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर करीब 10 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, राजेंद्रनगर में ड्रग्स वाली आंटी के बारे में सूचना मिली थी। पता चला था कि एक महिला ने कई युवाओं की गैंग बना रखी है। सभी को ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी पुड़िया देती है और इलाके में हर जगह बिकवाती है। छोटी पुड़िया को कोर्ड वर्ड में टिकट कहा जाता है और 500 से एक हजार तक में वह बिकवाती है। टीम ने नजर रखने के बाद कैट रोड राऊ में स्कूल के सामने से मुन्नी उर्फ अनिता और भूपेंद्र उर्फ लवीन को पकड़ा। तलाशी में इनके पास से करीब 106 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई, जिसकी कीमत करी 10 लाख रुपए है।

डीसीपी के मुताबिक, गिरफ्त में आई महिला ड्रग्स वाली आंटी के नाम से पहचानी जाती है। वर्ष 1998 से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हुई। उस पर अवैध शराब, जहरीली शराब, सट्टा एक्ट, विवाद के करीब 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अवैध शराब के बाद अब वह ड्रग्स बेचने का काम कर रही थी। ड्रग्स कारोबार में आरोपी भूपेंद्र भी उसका साथ दे रहा था। भूपेंद्र कुख्यात बदमाश है, उस पर हत्या के दो मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। राऊ पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

इधर, यूनिवर्सिटी के छात्रों को गांजा बेचने वाले दो पकड़ाए

भंवरकुआं पुलिस ने भी एक किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। टीआइ शशिकांत चौरसिया की टीम को सूचना मिली थी कि यूनिवर्सिटी परिसर में कुछ युवक छात्रों को गांजा सप्लाई कर रहे हैं। सादी वर्दी में पुलिस टीमों ने घूमकर रैकी की और पेड़ के नीचे खड़े विशाल और सावन को पकड़ा तो उनके पास से गांजा बरामद हुआ। आरोपी घूम-घूमकर 500 रुपए में गांजे की पुड़िया सप्लाई करते थे। गौरतलब है कि इसके पहले भी अलग-अलग दो मामलों में गांजा बेचने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। एक आरोपी गन्नेे के ज्यूस की दुकान में नशा बेच रहा था।