कलेक्टर ने देर रात तक देखी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दिए निर्देश
इंदौर. आपराधिक मामलों के कारण चर्चा में रहने वाली नाइट वर्किंग व्यवस्था को सुधारने का प्रयास तेज हो गया है। नाइट वर्किंग को जांचने शनिवार- रविवार की दरमियानी रात कलेक्टर इलैया राजा टी बीआरटीएस पर घूमे और लोगों से बात की। व्यवस्थाएं नहीं होने पर दो दुकानें बंद कराई, गंदगी पर फटकार भी लगाई।
रात 12.30 बजे से 3 बजे तक कलेक्टर राजीव गांधी चौराहे से एमआइजी तिराहे तक घूमे। भंवरकुआं चौराहे के पास चाय की दुकानों पर खड़े विद्यार्थियों से बात की। नशे की बिक्री को लेकर भी पूछताछ की। यहां काफी भीड़ होने पर एसीपी व भंवरकुआं टीआइ को बुलाकर यहां स्थायी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा। भोलाराम मार्ग पर अनावश्यक खड़े लोगों को घर जाने की समझाई दी। पलासिया चौराहे पर कलेक्टर ने दुकानों पर 24 घंटे वर्किंग का लोगों नहीं लगाने, पार्किंग ही नहीं होने, कचरा फैलाने पर फटकार लगाई और दोनों दुकानों को बंद करा दिया। एमआइजी तिराहे पर दुकानों के बाहर सामान होने पर भी नाराजगी जताई। विजयनगर पर चाय की दुकान के आसपास गंदगी होने पर वहां भी दुकानदार को फटकार लगाई। गौरतलब है कि विवादों के बीच पहले भी कलेक्टर ने बीआरटीएस का दौरा कर नाइट वर्किंग की व्यवस्थाओं को देखा था, अब जल्द ही नई गाइड लाइन जारी करने की तैयारी है।
विभागों के साथ होगी बैठक, सुधारेंगे व्यवस्था
कलेक्टर इलैया राजा के मुताबिक, नाइट वर्किंग की व्यवस्था ठीक की जाएगी। पुलिस अफसरों से बात कर सुरक्षा बढ़ाएंगे। दुकानों का नगर निगम से रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने व बिजली व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग कराएंगे। जल्द ही सभी विभागों के साथ बैठक की जाएगी।