27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के युवाओं की शॉर्ट फिल्म को 10 दिन में 15 लाख व्यूज

मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की लघुकथा ‘उल्टी शलवार’ पर आधारित है फिल्म

2 min read
Google source verification
youtube

इंदौर. चेहरे बदलते हैं सोच नहीं। कभी आप किसी के अपनों इस्तेमाल करते हैं, तो कभी कोई आपके अपनों का इस्तेमाल करता है। लेने-देने का ये व्यापार चलता है क्योंकि जैसा आप देते हैं, वैसा ही आपको मिलता है। जैसी करनी होती है, वैसी भरनी। कुछ भी गलत किसी दूसरे के साथ मत करो जो आप अपने साथ होते हुए नहीं देख सकते। सआदत हसन मंटो की कहानी के इस संदेश को फिल्म ‘उल्टी सलवार’ में शहर के कलाकारों ने बड़ी ही खूबसुरती के साथ दिखाया है। ये शॉर्ट फिल्म 28 दिसंबर यू-ट्यूब पर रिलीज की गई थी। इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद कि या जा रहा है। ६ मिनट की इस शॉर्ट फिल्म को महज 10 दिन में ही यू-ट्यूब पर 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं। अब तक साढ़े सात हजार लोग इसके सब्सक्राइबर बने हंै। फिल्म के डायरेक्टर रोहित नागदेव और असिस्टेंट डायरेक्टर तुषार रामदिया है। लीड रोल में प्रेक्षा मेहता और विनय बाघेला है। सिनेमेटोग्राफी हृदयेश सिंह की और मेकअप आर्टिस्ट मिनी शंघाई है। इस फिल्म की खास बात यह है, पूरी टीम में यंगस्टर्स है।

50 बार पढ़ी कहानी
डायरेक्टर रोहित बताते हैं कि मंटो एक महान लेखक है। उनकी किसी लघुकथा को फिल्म के लिए चयनित करना अपने आपमें एक बड़ा चैलेंज होता है। लोग मंटो को पढऩा बहुत पसंद करते हैं। इसीलिए डर था कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी या नहीं। मैंने खुद इस कहानी को फिल्म बनाने से पहले लगभग ५० बार पढ़ा है। हर एंगल पर काम किया और उसके बाद ही फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन पर काम किया।

एक दिन में शूट कम्प्लीट
हमारी पूरी टीम ने फिल्म की कहानी को डिपली स्टडी किया था। डायरेक्शन से लेकर मेकअप तक बहुत काम किया गया है। हमारी स्टडी, रिसर्च और प्रैक्टिस इतनी अच्छी थी कि हमने १२ घंटे में इस पूरी फिल्म को शूट कर लिया था।

दो कैरेटक्र किए प्ले
फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने दो कैरेक्टर को बहुत खूबसूरती के साथ अपने अभिनय के जरिये दिखाया है। जहां एक तरफ वह लाचार लडक़ी के किरदार में नजर आती है तो दूसरी तरफ एक वर्किंग वुमन के किरदार में दिखती है। वे बताती हैं कि एक किरदार से दूसरे किरदार में ढलने में समय लगता है। मैंने अपने दोनों ही किरदारों को गहराई से समझा। इसीलिए टफ टास्क को आसानी से पूरा कर पाई।