
इंदौर. इंदौर में एक मंदिर में शादी करना एक प्रेमी जोड़े को उस वक्त भारी पड़ गया जब परिवार को बिना बताए हो रही इस शादी का पता लड़के के परिवारवालों को लग गया। लड़के का मामा इस शादी से इस कदर भड़का कि उसने दुल्हन बनी लड़की पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। युवती को सिर में चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना के बाद आरोपी मामा ससुर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
परिवार ने पक्का किया था रिश्ता
जानकारी के मुताबिक इंदौर के एमआईजी इलाके के रहने वाले राजवीर चौहान और राशि (बदला हुआ नाम) के बीच करीब एक साल से रिलेशन था। करीब तीन महीने पहले दोनों के परिवारवालों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने बच्चों की खुशी को देखते हुए दोनों का रिश्ता पक्का कर दिया। लेकिन राशि के परिवार वाले एक साल बाद शादी करना चाह रहे थे तो वहीं राजवीर का परिवार तीन साल बाद शादी करना चाहता था इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में बातचीत चल रही थी। इसी बीच बुधवार को राजवीर व राशि ने शादी करने का फैसला कर लिया और बुधवार को मंदिर में शादी कर ली।
मामा ससुर ने फोड़ा सिर
जिस वक्त राजवीर और राशि खजराना मंदिर में सात फेरे ले रहे थे तभी राजवीर के चाचा ने उन्हें देख लिया। चाचा ने तुरंत राजवीर की मां को सूचना देकर मंदिर बुलाया। जहां राजवीर की मां ने अपने भाई यानी राजवीर के मामा को भी बुला लिया। मंदिर में आते ही मामा इस कदर भड़का की गुस्से में आकर मारपीट शुरु कर दी इसी दौरान राशि के सिर में चोट आई है। घटना के बाद मामा ससुर मौके से भाग गया जबकि राशि को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
13 Apr 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
