12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया बड़ा वादा बोले – MP को 2024 तक 4 लाख करोड़ दूंगा

शिवराजसिंह ने कहा- 2014 से अब तक मोदी-गडकरी ने प्रदेश में किए 2.5 लाख करोड़ के काम - 20 फ्लाई ओवर और 14 रोप-वे की भी मिलेगी सौगात- शहरों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपनाएं ग्रीन फ्यूल

3 min read
Google source verification
promissies_of_central_minister_gadkari.jpg

इंदौर। सावन के तीसरे सोमवार पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर में 2300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मंत्री गडकरी ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मुक्तहस्त से राशि दी है। 2014 से अब तक 2.5 लाख करोड़ रुपए के काम हुए हैं। इसमें 64 हजार करोड़ के तो पूरे हो गए हैं।

इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, आप जमीन व अन्य सहयोग देते रहें, 2024 तक इसमें 1.5 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट और जुडऩे वाले हैं। प्रदेश को कुल 4 लाख करोड़ रुपए दूंगा। इसमें आपकी सभी परियोजनाओं को शामिल करने जा रहा हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री की मांग पर प्रदेश में 20 फ्लाईओवर और 14 जगह रोप-वे भी मंजूर कर दिए।

अटल प्रोग्रेस-वे को भविष्य की आर्थिक-सामाजिक स्थितियां सुधारने वाला क्रांतिकारी प्रोजेक्ट बताते हुए कहा, प्रयास करूंगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को एक्सेस देने व अन्य परियोजनाओं को भी जल्द मंजूरी मिल जाए। एनएचएआइ द्वारा सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने इंदौर व आसपास के शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी देते हुए पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही इंदौर के विकास के लिए प्रस्तावित पश्चिम रिंग रोड को भी मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब पूरी तरह ग्रीन फ्यूल टेक्नोलॉजी के आधार पर संचालित होगा।

25 साल आगे का विजन रखें
मंत्री गडकरी ने कहा, वर्तमान में तकनीकी क्रांति ने चीजों को आसान कर दिया है। अब बेहतर तकनीक से कम राशि में भी प्रोजेक्ट बन रहे हैं। प्रदेश को विकसित करने के लिए अब आप हम नेताओं को 25 साल आगे का विजन देना होगा। अफसर तो विकास को पैचवर्क की तरह देखते हैं क्योंकि उन्हें इससे नहीं अपनी पोस्टिंग से मतलब होता है।

चंबल एक्सप्रेस-वे लाएगा बड़ा बदलाव
गडकरी ने कहा, चंबल एक्सप्रेस-वे को मंजूर करने में मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई, क्योंकि यह बीहड़ के जंगलों का जीवन बदलेगा। इंडस्ट्री व रोजगार मिलने से लोग अब डाकू नहीं बनेंगे। यह पंडित दीनदयालजी के सपने को साकार करने का सबसे बेहतर तरीका है। गढ़चिरौली का नक्सलवाद भी ऐसे ही खत्म हुआ।

ये भी खास - कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के दिखे अलग-अलग अंदाज
सलाह: नेताओं को ही देना होगा विकास का विजन, अफसरों का काम पैचवर्क करना।
सपना: देश के किसान को अन्नदाता से ऊर्जादाता बनाना।
सुझाव: पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इथेनॉल, हाइड्रोजन जैसे सस्ते ग्रीन फ्यूल का उपयोग बढ़ाएं।
आदेश: अधिकारी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर प्रोजेक्ट कॉस्ट कम करें।

गडकरी की इंदौर को सलाह- ग्रीन फ्यूल वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन चलाएं, ताकि कम हो प्रदूषण
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश को कई सौगातें दीं। उन्होंने कहा, शिवराज के कार्यकाल में प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा है। इंदौर महापौर और सांसद को सलाह दी, आप पांच साल में शहर को हवा-पानी और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करने के लिए ग्रीन फ्यूल आधारित पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाएं।

इसके लिए इथेनॉल हाइड्रोजन ग्रीन फ्यूल आधारित तकनीक पर चलने वाले और इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा करें। वर्तमान में पेट्रोल-डीजल 100 रुपए लीटर से ज्यादा है। इथेनॉल की कीमत 60 रुपए लीटर है, जबकि हाइड्रोजन से तो एक डॉलर यानी 80 रुपए में 450 किमी गाड़ी चलेगी। मैं खुद हाइड्रोजन वाहन चला रहा हूं। यह मर्सिडीज से अच्छा है।

यहां बनेंगे रोप-वे
रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर उज्जैन, रामराजा मंदिर ओरछा, ग्वालियर किला से फूलबाग, कोकता से नादरा बस स्टैंड भोपाल व्हाया गोविंदपुरा, गोल जोड़ तिराहा (कोलार रोड) से न्यू मार्केट भोपाल, रहली पाटन मार्ग से टिकीटोरिया माता मंदिर रहली, मांडू प्रवेश द्वार से रूपमती महल, सिद्धवरकूट जैन मंदिर से राजेश्वर आश्रम ओंकारेश्वर, नर्मदा नदी तट से सेलानी टापू ओंकारेश्वर, रनेहफॉल से केन नदी तट खजुराहो, रायसेन पार्किंग से रायसेन किला, शिव मंदिर पार्किंग से चौरागढ़ शिव मंदिर पचमढ़ी, पातालकोट तामिया तथा अमरकंटक में दूध धारा से कपिल धारा स्थल चयनित किए गए हैं।

यहां बनेंगे फ्लाई ओवर: कार्यक्रम में बताया कि सेतूबंध परियोजना में 20 फ्लाई ओवर मंजूर हैं। इंदौर में 5, भोपाल 3, जबलपुर 2, ग्वालियर 2, सागर 3, रतलाम, खंडवा, छतरपुर, विदिशा, धार में 1-1 फ्लाई ओवर बनेंगे। वहीं, इंदौर में देवास नाका, सत्यसाईं, मरीमाता, आइटी पार्क, मूसाखेड़ी। भोपाल में व्यापमं चौराहा, कस्तूरबा नगर चौराहा, करौंद चौराहा।