यहां जानें सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल... आपको बताते चलें कि यात्रा के दौरान राजबाड़ा चौक पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री योगी कल दोपहर अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान करीब 20 मिनट तक वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर उज्जैन के दौरे पर हैं। महाकाल की शरण के बाद वे इंदौर में दोपहर 2 बजे देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान करीब 20 मिनट तक वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा। यहां जानें सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल... आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर में देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित 'गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। वे अहिल्या बाई की पालकी यात्रा में भी शामिल होंगे। अहिल्योत्सव समिति ने सीएम योगी के आगमन के चलते कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए कार्यक्रम स्थल बदला है। देवी अहिल्या की पालकी हमेशा की तरह गांधी हॉल से राजवाड़ा तक निकलेगी, लेकिन कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर के किसी साामाजिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
- मुख्यमंत्री योगी बुधवार दोपहर ठीक 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
- यहां से वे हेलीकॉप्टर से उज्जैन के लिए रवाना हुए।
- यहां दोपहर 2.20 बजे वे राजबाड़ा उद्यान पहुंचेंगे। यहां वे करीब 10 मिनट रहेंगे।
- यहां से नाथ मंदिर स्थित योगी माधवराव महाराज की समाधि स्थल जाएंगे।
- वे यहां से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल का लोकार्पण करने पहुंचेंगे।
- शाम ठीक चार बजे योगी अहिल्या उत्सव में शामिल होंगे।
- वे यहां करीब एक घंटा रहेंगे। शाम ठीक 5.25 बजे इंदौर से रवाना हो जाएंगे।
आज ये रास्ते रहेंगे प्रभावित
1. राजवाड़ा, कृष्णपुरा छत्री पर पार्किंग - एयरपोर्ट से राजवाड़ा- एयरपोर्ट, एयरपोर्ट गेट, एरोड्रोम थाने के सामने से कालानी नगर, वायरलेस टी, किलामैदान, मरीमाता चौराहा, भागीरथ पुरा टी, शिवालय मार्ग, नगर निगम चौराहा, मृगनयनी चौराहा, कृष्णपुरा छत्री, फ्रूट मार्केट होते हुए राजबाड़ा पहुचेंगे।
- राजवाड़ा क्षेत्र दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक नो व्हीकल जोन रहेगा। कृष्णपुरा छत्री नई पार्किंग में पार्किंग की सुविधा रहेगी।
- राजवाड़ा से नाथ मंदिर- राजवाड़ा, मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा, लोखण्डे पुल चौराहा, डीआरपी लाइन, दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, जीएसआईटीएस चौराहा, लैंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट तिराहा, रीगल चौराहा, आरएनटी मार्ग पहली बायी रोड से नाथ मंदिर। नाथ मंदिर कार्यक्रम स्थल हेतु पार्किंग जाल सभागृह सभागृह में प्रस्तावित है।
2. नाथ मंदिर से शिवाजी वाटिका- नाथ मंदिर से आरएनटी मार्ग, श्रीमाया होटल, दवा बाजार, एमवाय हास्पीटल, व्हाइट चर्च चौराहा, होमगार्ड चौराहा, मेडिकल हास्टल टी, शिवाजी वाटिका। शिवाजी वाटिका कार्यक्रम स्थल हेतु पार्किंग नेहरू स्टेडियम मैदान में रहेगी कृपया आगंतुक नेहरू स्टेडियम मैदान का उपयोग कर पार्किंग करें।
3. शिवाजी वाटिका से रवीन्द्र नाट्य गृह- शिवाजी वाटिका, मेडिकल हॉस्टल टी, होमगार्ड चौराहा, व्हाइट चर्च, एमवाय हास्पीटल, मधुमिलन, रीगल से यू टर्न, रवीन्द्र नाट्य गृह।