21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : नगर निगम मुख्यालय में मजार को लेकर बवाल

बिना अनुमति के टीनशेड बनाने पहुंचे तीन युवक गिरफ्तार, रिमूवल अमले ने स्कूटर, पाइप, चद्दर और वेल्डिंग मशीन की जब्त, बावड़ी के ऊपर बना है बगीचा और मजार

3 min read
Google source verification
Indore News : नगर निगम मुख्यालय में मजार को लेकर बवाल

Indore News : नगर निगम मुख्यालय में मजार को लेकर बवाल

इंदौर. नगर निगम मुख्यालय परिसर स्थित बगीचे में बनी मजार को लेकर कल बवाल हो गया। बिना अनुमति के टीनशेड बनाने पहुंचे तीन युवकों को पकड़ा गया। अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण को रूकवाने के साथ निगम रिमूवल अमले ने एक स्कूटर, पाइप, चद्दर और वेल्डिंग मशीन को जब्त किया है जो कि युवक अपने साथ लेकर पहुंचे थे। युवकों खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, बताया जा रहा है कि परिसर में जिस जगह पर बगीचा और मजार बनी है, उसके नीचे बावड़ी है।

कल शाम 5 बजे के आसपास तीन युवक निगम मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने बगीचे में बनी मजार के पहले बने टीनशेड को हटाकर बड़ा टीनशेड बनाने लगे। निगम की बिना अनुमति के हो रहे इस काम को देख कुछ लोगों ने अपने दफ्तर में बैठे महापौर पुष्यमित्र भार्गव से शिकायत की। इस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अफसरों को मौके पर पहुंचकर मामले को देखने और कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद क्षेत्रीय बिल्डिंग इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा, कंट्रोल रूम प्रभारी वीरेंद्र उपाध्याय, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और सुपरवाइजर विनित तिवारी बड़ी संख्या में रिमूवल के कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही टीनशेड निर्माण कार्य को रूकवाया और टीनशेड बनाने पहुंचे मल्हार पल्टन निवासी अर्शलान खोकर पिता हाकिम खोकर, रामगंज जिंसी निवासी अरबाज उर्फ समीर पिता मोहम्मद शाबिर और मोहम्मद साहिल पिता मोहम्मद जाकिर को पकडक़र निगम कंट्रोल रूम पर बैठाकर एमजी रोड पुलिस थाने को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव व पुलिस के जवान निगम मुख्यालय पहुंचे और तीनों युवकों को हिरासत में लिया। रिमूवल अमले ने स्कूटर क्रमांक एमपी-09 वाय 1255, लोहे की चद्दर, पाइप, वेल्डिंग मशीन, औजार और मजार के आसपास पड़े सामान को जब्त कर लिया। हालांकि मुख्यालय परिसर में जिस जगह बगीचा और मजार बने हैं, उसके नीचे बावड़ी है। इसकी पुष्टि निगम मुख्यालय के बाहर रहने वाले लोगों ने की है। उनका कहना है कि बावड़ी छोटी होने के साथ सूख गई है। यह मजार पहले बावड़ी में छोटी सी जगह में थी, जो कि अब ऊपर आने के बाद बड़ी हो गई है। इसकी देख-रेख शादाब खान नामक व्यक्ति करता है, जिसके कहने पर ही यह तीनों टीनशेड का निर्माण करने पहुंचे थे।

महापौर के डांट लगाने पर कराई एफआइआर

मजार पर बिना अनुमति टीन शेड बनाने के चलते महापौर भार्गव ने क्षेत्रीय बिल्डिंग अफसर शांतिलाल यादव को तत्काल एमजी रोड पुलिस थाने पर जाकर एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए। इस पर वे टालमटोल करते रहे और कहते रहे कि एक बार निगमायुक्त हर्षिका सिंह या फिर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन से बात हो जाए। काफी देर तक उनके टालमटोल करने पर महापौर भार्गव नाराज हो गए, क्योंकि शाम 7 बजे तक यादव थाने नहीं पहुंचे थे एफआइआर दर्ज करवाने। इस पर महापौर भार्गव ने उन्हें बुलाया और जमकर डांट लगाई। महापौर भार्गव ने कहा कि जिससे बात करना है उनसे मैंने कर ली है। आपके घर में कोई बिना अनुमति घुस जाएगा तो क्या आप ऐसे ही बैठे रहेंगे। मैं लिखता नहीं हूं। अगर लिखना शुरू कर दिया तो हालत खराब हो जाएगी। आप तो जाकर एफआइआर दर्ज करवाए। इसके बाद यादव ने शाम 7.30 बजे एमजी रोड पुलिस थाने पहुंचकर अर्शलान, अरबाज और साहिल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामला संवेदनशील होने पर एमजी रोड पुलिस देर रात तक निगम परिसर में मौजूद थी।