निवासी ऑटो पाट्र्स व्यापारी मुकेश परियानी ने सूदखोर से परेशान होकर नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी। पुलिस ने सूदखोर प्रकाश तलरेजा निवासी वीर सावरकर नगर, उसके बेटे आकाश और भतीजे सागर को गिरफ्तार किया था। टीआई पवन सिंघल ने बताया, प्रकाश ने मुकेश के मकान का सौदा 2.40 करोड़ रुपए में किया और सिर्फ 40 लाख रुपए ही दिए।