20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी के मकान की रजिस्ट्री बैंक में रख ले लिया लोन

सूदखोर को लेकर बैंक पहुंची पुलिस, सूदखोरों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ

less than 1 minute read
Google source verification

image

manoj mehta

Feb 18, 2016

registry

registry

इंदौर .
व्यापारी को आत्महत्या का प्रयास करने पर मजबूर करने वाले सूदखोरों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बैंक में व्यापारी के मकान की रजिस्ट्री रखकर लोन लेने की बात भी पता चली है। सूदखोर को पुलिस दो बैंकों में लेकर पहुंची और जानकारी ली।


गोपालबाग
निवासी ऑटो पाट्र्स व्यापारी मुकेश परियानी ने सूदखोर से परेशान होकर नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी। पुलिस ने सूदखोर प्रकाश तलरेजा निवासी वीर सावरकर नगर, उसके बेटे आकाश और भतीजे सागर को गिरफ्तार किया था। टीआई पवन सिंघल ने बताया, प्रकाश ने मुकेश के मकान का सौदा 2.40 करोड़ रुपए में किया और सिर्फ 40 लाख रुपए ही दिए।


दूसरे के नाम करवा दी रजिस्ट्री


जांच में पता चला, प्रकाश ने मुकेश के मकान की रजिस्ट्री एक व्यक्ति के नाम करवाकर उसे पलासिया स्थित कर्नाटका बैंक में रख 20 लाख का लोन भी ले लिया। बुधवार को पुलिस प्रकाश को लेकर बैंक पहुंची और जांच की। वहीं इलाहाबाद बैंक में भी खाता होने की जानकारी पर जांच की गई। मुकेश के बैंक खातों से कोरे चेक साइन करवाकर निकाली राशि का पता किया जा रहा है। उसके शिकार अन्य लोगों की जानकारी भी मिली है, जिसे लेकर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image