
14 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, इंदौर से होगी शुरुआत
इंदौर. प्रदेश में 14 अप्रैल से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने की संभावना है, बताया जा रहा है कि टे्रन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, हवा से बात करने वाली इन टे्रनों की शुरुआत होने से यात्रियों का सफर आसान तो होगा ही, साथ ही वे चंद घंटों में लंबी दूरी तय कर सकेंगे। इन ट्रेनों का यात्रियों को बेसब्री से इंतजार है।
रतलाम रेल मंडल की पहली वंदे भारत ट्रेन आगामी 14 अप्रैल से चल सकती है। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसकी शुरुआत नई दिल्ली या इंदौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे। रेलवे पूरे आयोजन की रूपरेखा बनाने में जुटा है। रतलाम रेल मंडल में दो वंदे भारत ट्रेन चलना है। पहली 14 अप्रैल से इंदौर-जबलपुर-इंदौर चलेगी, जबकि दूसरी इंदौर से जयपुर के बीच रहेगी। दोनों के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इंदौर में इसके लिए व्यवस्थाएं भी जुटा ली गई है। पहले जबलपुर ट्रेन की शुरुआत होगी।
जानकारी के अनुसार 14 को आंबेडकर जयंती है। प्रधानमंत्री का महू दौरा तय होने की संभावना है। इसका लाभ लेते हुए रेलवे ने अपनी दोनों ट्रेन के प्रस्ताव भी पीएमओ भेजे हैं। दिल्ली में भी इसकी चर्चाएं हैं। चुनावी वर्ष होने के कारण महू में ऑबेडकर जयंती का आयोजन बड़े स्तर पर हो सकता है। इंदौर में जिस तरह की तैयारियां चल रही हैं, उससे ट्रेन चलने की पूरी संभावना है। ट्रेन 16 कोच की होगी।
Published on:
11 Mar 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
