13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष एक महासागर

वास्तु पर आम जनमानस की गहरी आस्था

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Feb 26, 2024

ज्योतिष एक महासागर

इंदौर. ज्योतिष और वास्तु पर आम जनमानस की गहरी आस्था है, इसलिए जातक की पत्रिका का अध्ययन करते समय समुचित सावधानी रखने की आवश्यकता है। वास्तु के उपाय बताने से पहले उस स्थान का बारीकी से निरीक्षण और शोधन करें। इसके बाद आपके बताए उपाय सिद्ध होंगे।
यह बात संस्था देव गुरुकुलम द्वारा आयोजित ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन में भागवतचार्य पं. संतोष भार्गव ने कही। वह रविवार को निजी होटल में संबोधित कर रहे थे। ज्योर्तिविद् भारत शर्मा ने कहा कि जातक के सभी 12 भाव भाग्य के होते हैं। ज्योतिष एक महासागर है। पं. राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। अभ्यास सदा करते रहना चाहिए। ज्योर्तिविद् देवेंद्र कुशवाह ने बताया कि प्रदेश के ज्योतिष, वास्तु, हस्तरेखा, तंत्र, टैरो, कर्मकांड, हीङ्क्षलग आदि क्षेत्रों से जुड़े विद्वानों, समाजसेवियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। ज्योतिष और वास्तु का अध्ययन कर चुके 40 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। इस दौरान माला ठाकुर, दिनेश गुरुजी, संगीता शर्मा, रोहित कारला, केडी बैरागी, रत्ना जाखेटिया, सुरेश आर शर्मा और डॉ. अतुल बिल्लौरे मौजूद रहे।

अभिनेता मनोज जोशी, एथलिट दूतीचंद को डी. लिट की उपाधि
इंदौर. सेज यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित हुए द्वितीय दीक्षांत समारोह में फिल्म अभिनेता मनोज जोशी, भारतीय ट्रैक एवं फील्ड एथलिट दूतीचन्द, उद्योगपति अशोक अडज़ात्या एवं आइटी कंपनी इन्फोङ्क्षबस के को-फॉउंडर सिद्धार्थ सेठी को डी. लिट की उपाधि प्रदान की गई।
जोशी ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता एवं उन्नतिशील बने रहने, सामाजिक उत्थान और अपने कार्यों से देश के विकास में योगदान करने के गुर बताए। चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने अध्यक्षता की। उन्होंने बताया, विवि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए सदैव तत्पर है।
सेज विवि में प्रबंधन, पत्रकारिता, विज्ञान, इंजीनियङ्क्षरग एवं प्रौद्योगिकी, कला, वाणिज्य, कृषि, डिजाइन, फार्मास्यूटिकल, एडवांस कम्प्यूङ्क्षटग, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं विधि संकायों के उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। साथ ही डी. लिट, पीएचडी एवं स्नातक, परा-स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियों से विभूषित किया गया। समारोह में कार्यकारी निदेशक साक्षी अग्रवाल बंसल ने धन्यवाद प्रेषित किया। विवि के प्रो. चांसलर, वीसी, प्रो. वीसी, रजिस्ट्रार, विभाग-प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, एवं शोधार्थी मौजूद रहे।