
इंदौर. पंचकुइया रोड स्थित 700 साल पुराने वीर अलीजा सरकार हनुमानमंदिर में मंगलवार के उपलक्ष्य में आम, मोगरे एवं स्वर्ण आभूषणों से शृंगार किया। वीर अलीजा हनुमान के इस शृंगार रूप को देखने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ अलसुबह से ही वीर बगीची में लगी रही। वहीं शाम को हुई आरती में हजारों भक्तों ने शामिल होकर वीर अलीजा हनुमान के दर्शन किए एवं प्रसाद भी वितरित किया। वीर अलीजा हनुमान के इस शृंगारित रूप को देखने के लिए सुबह से मध्यरात्रि तक भक्तों की भीड़ वीर अलीजा सरकार के दरबार में जमा रही।
वीर अलीजा सरकार हनुमान मंदिर के बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया पंचुकइया स्थित वीर बगीची में मंगलवार को वीर अलीजा हनुमान का आकर्षक शृंगार किया गया। वीर अलीजा के शृंगारित रूप को देखने के लिए मालवा-निमाड़ के भक्तों के साथ-साथ शहरवासी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं मंगलवार को वीर अलीजा हनुमान को मोगरे एवं आमों से सजाया गया। भगवान के दर्शन के लिए सुबह से शाम तक मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा एवं शाम को महाआरती में भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। वीर बगीची में शाम को महाआरती में भी हजारों की संख्या में महिलाएं-पुरूष, बच्चे एवं युवाओं ने शामिल होकर वीर अलीजा की महाआरती में भाग लिया।
आज ‘एक शाम सद्गुरु के नाम’ में सुधांशु महाराज के प्रवचन
विश्व जागृति मिशन नई दिल्ली के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज लंबे अंतराल बाद 25 अप्रैल को पूर्वाह्न 4 बजे रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल में आम भक्तों को प्रवचन देंगे। मिशन के इंदौर केंद्र के कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया, ‘एक शाम सद्गुरु के नाम’ कार्यक्रम में आचार्य सुधांशु महाराज मालवांचल के भक्तों को आशीर्वचन देंगे। आचार्य सुधांशु सुबह विमान से इंदौर आकर पहले महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन जाएंगे। अभय प्रशाल के सत्संग के बाद रात्रि में ही विमान से दिल्ली प्रस्थित हो जाएंगे।
Published on:
25 Apr 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
