11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अगर आप भी अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट पर करते हैं करामात, तो हो जाएं सावधान

वाहनों की नंबर प्लेट से खेल करने पर होने लगी है कार्रवाई, फंस सकते हैं मुश्किल में

2 min read
Google source verification
vehicle_number_plate.png

इंदौर. अक्सर आपने दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों की नम्बर प्लेट को अगल स्टाइल में देखा होगा किसी ने नम्बर को हिंदी के शब्दों में बदल दिया तो किसी ने रौब दिखाने पूरी प्लेट की ही बदलकर डिजाइनर कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी गाड़ी की नम्बर प्लेट का भी एक फिक्स डिजाइन होता है और अगर उसमें आप छेड़ छेड़छाड़ करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है।

जी हां मोटर व्हीकल एक्ट में इसका प्रावधान किया गया है कि आपके वाहन की नम्बर प्लेट कैसी होगी उसका साइट, रंग और लिखे गए नम्बर की भाषा भी तय होती है एसे में अगर नम्बर प्लेट में किसी भी तरह का बदलाव किया जाता है तो उसे नियमों का उल्ळंघन माना जाता है।

अक्सर दोपहिया वाहन चालक खासकर बाइक चलाने वाले युवा नंबर प्लेट व साइलेंसर के साथ खेल करते हैं। नंबर प्लेट को इस तरह से बनाया जा रहा है कि नंबर आसानी से पहचान में न आए। वहीं, खास मॉडल की बाइक के साइलेंसर से गोली चलने की आवाज निकालकर सनसनी फैलाई जाती है।

इंदौर में ट्रैफिक सुधार के साथ ही पुलिस नियम तोड़ने वालों पर भी सख्ती कर रही है। डीसीपी महेशचंद्र जैन ने 25 कर्मचारियों की स्पेशल टीम बनाई है, जो लगातार अलग-अलग स्थानों पर जाकर जांच कर रही है। 3 दिन में ही 236 चालान बन चुके हैं। पुलिस का पूरा जोर नंबर प्लेट की गड़बड़ी को लेकर है। चेकिंग में कई ऐसे वाहन रोके जा रहे है, जिसकी नंबर प्लेट को किसी विशेष नाम से डिजाइन किया गया है। नंबर प्लेट पर इस तरह का खेल किया गया है कि आसानी से नंबर पढ़ा न जा सके।

ऐसी गाड़ियों की नंबर प्लेट जब्त करने के साथ ही चालान बनाए जा रहे है। तीन दिन की चेकिंग में ही कई ऐसी बाइक मिली, जिसके साइलेंसर को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है कि उससे गोली की आवाज निकलती है। इस तरह के साइलेंसर जब्त किए जा रहे हैं। डीसीपी ने निर्देश दिएकि कोई खतरनाक तरीके से वाहन चलाते दिखे तो आमजन की जान के खतरे को देखते हुए उस पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।