5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर पहुंचे वेंकटेश अय्यर, आते ही तैयारियों में जुटे, बच्चों के साथ ली सेल्फी

  पत्रिका से विशेष चर्चा में कहा- सोचा भी नहीं था टीम इंडिया में होगा चयन

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

jay dwivedi

May 25, 2022

इंदौर पहुंचे वेंकटेश अय्यर, आते ही तैयारियों में जुटे, बच्चों के साथ ली सेल्फी

इंदौर पहुंचे वेंकटेश अय्यर, आते ही तैयारियों में जुटे, बच्चों के साथ ली सेल्फी

इंदौर. शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रविवार को इंदौर पहुंचे। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर समाप्त होने के बाद वेंकटेश अपने गृह नगर पहुंचे। वेंकटेश का चयन भारत और दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए किया है। इसके चलते वे सुबह अपने क्लब महाराजा यशवंत क्रिकेट क्लब (एमवायसीसी) पहुंचे यहां उन्होंने अभ्यास सत्र में पसीना बहाया। पत्रिका से विशेष चर्चा में वेंकटेश ने कहा, मैंने ने तो पहले टीम इंडिया में चयन के बारे में सोचा था न ही इस बार सोचा। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।वेंकटेश की इंदौर पहुंचने की खबर के बाद क्लब में आयोजित समर कैंप में प्रशिक्षणार्थी अपने स्टार क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने पहुंचे। वेंकटेश ने भी बच्चों के साथ काफी समय व्यतीत किया।

प्रश्र: अब आपका फोकस क्या होगा?
उत्तर: टीम इंडिया में चयन के बाद जिम्मेदारी बढ़ गई है। फिलहाल मैं अपनी बेटिंग पर अधिक ध्यान दूंगा।

प्रश्र: यदि भारतीय टीम में चयन नहीं होता तो क्या करते?
उत्तर: मैं मध्यप्रदेश रणजी टीम में अपना ध्यान कें्रदित करता और वहीं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता।

प्रश्र: आइपीएल में निराशाजन प्रदर्शन पर क्या कहेंगे?
उत्तर: मैं हर बार अपना शत प्रतिशत देने का पूरा प्रयास करता हूं। मेरा काम लक्ष्य पर ध्यान देना है, जो मैंने पूरा करने का प्रयास किया।

Patrika .com/upload/2022/05/25/ip2529rs_1_7552451-m.jpg">

गलतियों को सुधारने का करेंगे प्रयास

एमवायसीसी के कोच दिनेश शर्मा जो वेंकटेश के कोच भी है ने बताया कि ऑल राउंडर वेंकेटश फिलहाल बल्लेबाजी पर ध्यान कें्रदित करेंगे। इसकी तैयारी सोमवार से शुरू हो गई है। शहर के स्थानीय गेंदबाज उनके बल्लेबाजी में धार लाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान वेंकटेश आइपीएल में की गई चूक को भी सुधारने का प्रयास करेंगे।