
आतंकी हमलें से नाराज, विहिप बजरंग दल ने जलाए पुतले
इंदौर। सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले की घटना के बाद देश का खून खौल रहा है। विहिप व बजरंग दल ने आज सुबह हमले के विरोध में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका, और सरकार से मांग की कि सख्त और बड़े कदम उठाएं।
आज सुबह विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में चार स्थानों पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया। महू नाका तन्नू शर्मा और पप्पू कौचले, बड़ा गणपति अविनाश कौशल व ईश्वर प्रजापत, मालवा मिल प्रवीण दरेकर व अन्नू गेहलोद, मूसाखेड़ी चौराहे पर संजय चौहान व गन्नी चौकसे के नेतृत्व कार्यकर्ता इक_ा हुए। उन्होंने पहले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। बाद में आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और पुतला फूंका।
सभी आयोजनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ में आम जनता भी श्रद्धांजलि देने के लिए खड़ी हुई। बजरंग दल मालवा प्रांत के सह संयोजक नितिन पाटीदार के मुताबिक आतंकवादी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम मालवा प्रांत में रखा गया। दल ने सरकार से कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की है।
Published on:
15 Feb 2019 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
