
VIDEO : फर्जी सीबीआई ऑफिसर बताकर व्यापारियों से ठगे 50 लाख, बोले -हम कर रहे हैं करोड़ों की खोच
इंदौर. क्राइम ब्रांच ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले बदमाश और साथी को रविवार को पकड़ा। इन लोगों ने करीब बीस व्यापारियों से 50 लाख रुपये की ठगी की। रेडियो एक्टिव पदार्थ की खोज के नाम पर करोड़ों रुपए कमाने का लालच देकर ये ठगी करते है।
रविवार को क्राइम ब्रांच ने विक्रम गोस्वामी निवासी रतलाम कोठी और शाहबुदिन मलिक निवासी कोयला बाखल को पकड़ा। इनके पास से प्रिंटर, फर्जी सील और अन्य सामान मिला। आरोपी खुदको सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों से मिलते थे। इसी दौरान शाहबुद्दीन से उसकी पहचान हुई। इन लोगों ने सराफा के सोना, मेटल और अन्य व्यापारियों को अपने झांसे में लिया। इनका दावा था कि ये रेडियोएक्टिव पदार्थ जिसका नाम भी बताते थे और कहते थे कि हम इसकी खोच कर रहे हैं। उनका कहना था कि यह पदार्थ करोड़ों में बिकता है इसी तरह व्यापारियों से 1 लाख रुपए जमा कराए जाते और इसके बदले उन्हें 5 करोड़ रुपये तक मुनाफ़ा होने का झांसा देकर भरोसे में लेते।
फर्जी दस्तावेज दिखाए जाते व्यापारी भी भरोसा कर पैसा जमा करते उसकी रसीद भी देते थे। इस तरह इन आरोपियों ने व्यापारियों से 50 लाख रुपए ले लिए। इन्होंने पश्चिम बंगाल सहित अन्य कई राज्यों में भी इसी तरह से वारदात की। पुलिस ने कहा इंदौर और उज्जैन में भी इन्होंने ठगी की थी। आरोपियों का कहना था कि रेडियो एक्टिव पदार्थ की खोज करके ये इसे गवर्नमेंट में देंगे और इससे करोड़ों रुपए मिलेंगे। पुलिस ने कहा आगे भी इनसे पूछताछ की जाएगी कि रुपए कहां-कहां लगाए है। हमें और भी कई शिकायतें मिली थी इसकी एक एफआईआर सराफा थाने में भी दर्ज है। जो पदार्थ की ये बात कर रहे थे ऐसा कोई पदार्थ होता भी नहीं है। केवल झांसा देने के लिए आरोपियों ने यह कहानी रची थी।
Updated on:
10 Nov 2019 05:14 pm
Published on:
10 Nov 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
