
विधायक महेंद्र हार्डिया ने सौंपी 47 हजार हितग्राहियों की सूची
इंदौर। सोशल मीडिया को लेकर भाजपा संगठन के बनाए गए पैमाने पर खरे उतरने वाले विधायकों में महेंद्र हार्डिया ने सबसे पहले अपना नाम दर्ज करा लिया। वाट्सएप ग्रुप एडमिन के सम्मेलन में सब उस समय चकित हो गए, जब हार्डिया ने एक किताब सौंपी, जिसमें क्षेत्र के हितग्राहियों का आकड़ा था। उसके हिसाब से ४७ हजार लोगों को वे व्यक्तिगत फायदा पहुंचा चुके हंै।
कर्नाटक चुनाव में सोशल मीडिया के जरिए मिली सफलता के फॉर्मूले को प्रदेश भाजपा संगठन भी लागू कर रहा है। इसे लेकर प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पिछले दिनों इंदौर में अहम बैठक भी बुलाई थी। सभी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को संदेश दिया था कि वे ट्विटर, फेसबुक और वाट्सएप पर सक्रिय रहें। एक टीम तैयार करने को कहा गया जो इस पर गंभीरता से काम करे।
भगत को बोले दो सप्ताह भी नहीं हुआ कि पांच नंबरी विधायक महेंद्र हार्डिया ने उस पर अमल कर दिया। सोशल आर्मी सेना तैयार की गई, जिसके बैनर तले हार्डिया ने मांगलिक भवन में एक सम्मेलन रखा। सेना से लेकर सम्मेलन की जिम्मेदारी बाबा ने नगर उपाध्यक्ष अजीत रघुवंशी, राजेश उदावत और पप्पी शर्मा को दे रखी थी, जिन्होंने ७५० एडमिनों की सूची तैयार की। बकायदा अधिकांश सम्मेलन में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पहुंचे संगठन महामंत्री जयपालसिंह चावड़ा व सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी शिवराजसिंह डाबी भी चकित थे।
यहां तक कि हार्डिया को भी विश्वास नहीं था कि इतनी संख्या हो जाएगी। आयोजन के आखिर में हार्डिया ने एडमिनों के सम्मान के साथ प्रमाण पत्र भी सौंपे। साथ में केंद्र व राज्य की सरकारी योजनाओं की सूची भी दी। कुल मिलाकर पांच नंबर में हार्डिया ने अब तक ४७ हजार लोगों को योजनाओं का लाभ दिला दिया है। ये देखकर संगठन मंत्री चावड़ा तो ठीक सम्मेलन में आए एडमिन भी चकित थे।
हर वार्ड में करीब ४० एडमिन
आंकड़ा सामने आया तो प्रत्येक वार्ड में करीब ४० एडमिन के नाम सामने आए। भगत के आव्हान पर सबसे पहला सम्मेलन कराने में पांच नंबर विधानसभा ने अपना नाम दर्ज करवा लिया। अन्य विधानसभा में तो अब तक ऐसी कोई सूची भी तैयार नहीं हुई है। सम्मेलन करने की योजना तो बहुत दूर की बात है।
सिखाए संदेश देने के गुर
प्रदेश भाजपा की ओर से सोशल मीडिया प्रभारी डाबी ने एडमिनों को वाट्सएप सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर काम करने के गुर सिखाए। सबसे पहले तो उन्होंने मप्र बीजेपी फॉर एमपी से लेकर इंदौर के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के पेज डाउनलोड कराए। बाद में उन्होंने चुनाव में इसका महत्व समझाया। बताया कि कमेंट्स कैसे किए जाते हैं। सख्त हिदायत दी कि उत्तेजित होकर कोई कमेंट्स नहीं किया जाए। ऐसे में कई बार हम खुद उलझ जाते हंै।
Published on:
25 Jun 2018 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
