प्रवर्तन निदेशालय ने कैलिफोर्निया में 7 मिलियन डॉलर की 1280 एकड़ जमीन, इंदौर जिले में 9.25 करोड़ रुपए की 182 एकड़ जमीन, मुंबई अंधेरी क्षेत्र में 4.42 करोड़ रुपए का 61155 स्क्वेयर फीट का प्लॉट, विभिन्न कंपनियों के शेयर्स, बैंगलुरु, मुंबई और इंदौर में जमीनें तकरीबन 31 करोड़ रुपए की और केरल में हाईटेक पार्क में स्थित 40 एकड़ जमीन को भी अटैच किया है।