Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पुष्पा’ के साथ ‘शेखावत सर’ ने उड़ाए सिगरेट के छल्ले, वीडियो वायरल

Viral Video: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक पुलिस जवान का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कि पुष्पा फिल्म के शेखावत सर के रोल में नजर आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
viral video pushpa

Viral Video: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पुलिस जवान को रील बनाने का कुछ ऐसा जुनून हुआ कि उसने पुष्पा फिल्म में शेखावत सर के रोल पर रील बना दी। जिसमें पुलिस जवान वर्दी पहने हुए हाथ में सिगरेट, बिना हेलमेट के सड़कों पर बाइक पर पीछे बैठकर घूमते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शेखावत सर का किरदार निभा रहे कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर हैं। जो कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहते हैं। जिसमें वह बिना हेलमेट के बाइक बैठे और साथ में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। उनके इस अंदाज पर लोग खिल्लियां उड़ा रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि हेलमेट कहां हैं और ऑन ड्यूटी सिगेरट पीने पर फाइन है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा पुलिस जवान


कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। जिसमें लोग कह रहे हैं कि पुष्पा ने सीएम बदल दिया, अब चालान नहीं कटेगा। शेखावत सर को हेलमेट पहना दो, वर्ना टाट फुट। नकली चंदन पकड़ने से डिमोशन हो गया। एक यूजर ने सीएम डॉ मोहन यादव को टैग करके पूछा है कि बिना हेलमेट, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान का नियम केवल जनता के लिए है?

हालांकि, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर ने वीडियो को लेकर माफी मांग ली है।