18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voice of Indore…पलक मुछाल करेंगी मिथुन से शादी

4 से 6 नवंबर के बीच विवाह की रस्में, इंदौर में पूरा परिवार तैयारी में जुटा

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली इंदौर की गायिका पलक मुछाल शादी के बंधन में बंधने वाली है। वह फिल्म संगीतकार और पाŸव गायक मिथुन शर्मा के साथ शादी कर रही है। शादी की रस्में 4 से 6 नवंबर तक होगी। मिथुन ख्यात संगीतकार है, मिथुन ने फिल्म जहर के गाने वो लम्हे की कंपोजिंग से कॅरियर की शुरुवात की थी। उन्होंने आशिकी 2, जिस्म 2, मर्डर 2, अनवर, एक विलेन, कबीर सिंह, हाफ गर्लफ्रेंड, राधे जैसी फिल्मों के लिए गाने तैयार किए हंै। वहीं, पलक भी इंदौर के साथ बॉलीवुड का जाना माना नाम है। वह चैरिटी के जरिए अब तक सैकड़ों बच्चों के दिल में छेद का आपरेशन करवा चुकी है। पलक आशिकी 2, किक, आर राजकुमार, गब्बर इस बैक, बाहुबली द बिगिनिंग, धोनी द अनटोल्ड स्टोरी सहित कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी है।

IMAGE CREDIT: patrika

गुरु ने जताई खुशी
पलक मुछाल ने पांच साल तक इंदौर के संगीतज्ञ कमल कामले से संगीत की शिक्षा ली है। कमल बताते है, उस वक्त पलक की उम्र करीब 11 वर्ष थी। कमल ने अपनी शिष्या पलक की शादी को लेकर खुशी जाहिर की और शुभकामनाएं दी है। शादी की तैयारी में उनका पूरा परिवार जुटा है।