इंदौर। बोहरा समाज के रमजान माह की दूसरी वश्शेक रात पर बुधवार को मगरिब व इशा की नमाज के बाद मस्जिदों व मरकजों पर विशेष नमाज अदा की गई। मौला अली की शहादत की रात होने से पुरजोश मातम हुआ। समाज के प्रवक्ता बुरहानुद्दीन शकरूवाला व मजहर हुसैन सेठजी वाला ने बताया कि गुरुवार को रमजान माह की 19 तारीख को मौला अली मुशकिलकुशा की शहादत पर मस्जिदों व मरकजों पर सुबह 9.30 बजे से वाअज हुई।
समाजजन कारोबार बंद रख वाअज में शामिल हुए। गुरुवार को समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला की ओर से इंदौर सहित पूरे देश व विदेशों में जहां समाजजन निवास करते हैं, वहां रात्रि को सामूहिक भोज होगा।