
डांस बार में नोटों की बारिश करवाने पर मिलता था वेतन, प्रीमियम ग्राहकों से पैसा लेने स्टेज से आती थीं लड़कियां
इंदौर. होटल माय होम में लंबे समय से चल रहे अवैध डांस बार की असलियत आखिरकार उजागर हो गई। होटल मालिक जितेन्द्र सोनी उर्फ जीतू अपने बेटे अमित के साथ यह डांस बार चला रहा था। पुलिस ने मानव तस्करी समेत पांच मामलों में केस दर्ज किया है। पश्चिम बंगाल से गरीब युवतियों-महिलाओं को यहां लाकर बंधक रखा जाता था। आरोपी उन्हें बार में अश्लील नृत्य करने के लिए मजबूर करते थे। होटल ने युवतियों से एग्रीमेंट किया था या नहीं आदि बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जीतू सोनी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
होटल प्रबंधन रखता था आधा पैसा
बताया जा रहा है नाचने के दौरान होने वाली नोटों की बारिश करवाने के रूप में ही वेतन मिलता था। आधा पैसा होटल प्रबंधन रखता था। लोग दो हजार का नोट खुल्ले करवाकर उड़ाते थे। स्टेज पर बाउंसर किसी को नहीं जाने देते थे। नियमित और प्रीमियम ग्राहक तक लड़कियां खुद स्टेज से उतरकर आती थीं और रुपए ले जाती थीं। गीता भवन चौराहा स्थित होटल से पुलिस ने 67 लड़कियों और 7 बच्चों को बरामद किया था। मौके से 25 पुरुष भी पकड़े गए। पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जीतू पुलिस को चमका देकर भाग निकला। युवतियों और महिलाओं को जीवन-ज्योति आश्रम ले जाया गया है।
अमित को कार्यालय लेकर पहुंची पुलिस
शनिवार देर रात को हुई बड़ी कार्रवाई के बाद जीतू सोनी के अखबार के कार्यालय को भी सील किया गया था। सोमवार को पुलिस अमित सोनी को लेकर जांच के लिए तीसरी बार अखबार कार्यालय लेकी पहुंची। सोमवार को मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में हनी ट्रैप मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई भी हो रही है।
माय होम होटल में बगैर अनुमति वर्षों से चल रहा डांस बार
गीताभवन स्थित होटल माय होम में वर्षों से अवैध रूप से डांस बार संचालित किया जा रहा था, जबकि इस तरह के डांस बार की मध्यप्रदेश सरकार ने अनुमति नहीं दी है। जीतू के रसूख के चलते वर्षों से पुलिस अफसर कार्रवाई करने से बचते रहे, लेकिन प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद शनिवार रात पुलिस ने यहां कार्रवाई कर बंधक 67 महिलाओं और लड़कियों को छुड़वा लिया। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि यहां से जिन महिलाओं और युवतियों को छुड़ाया गया, उनमें कई महिलाएं 25 वर्ष से कम उम्र की हैं। उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
Published on:
02 Dec 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
