
इंदौर.
पुलिस अफसर व कर्मचारियों के जज्बे को सम्मानित करने के लिए पत्रिका पुलिस अवॉर्ड जज्बाÓ समारोह 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यह समारोह दोपहर 12.30 बजे से विजयनगर स्थित आनंद मोहन माथुर सभागृह में होगा। हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिस अफसर व कर्मचारियों के कार्य को सम्मानित करने की कड़ी में पत्रिकाÓ का यह आयोजन तीसरे वर्ष होने जा रहा है। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगीं।
चार श्रेणियों में सम्मान
1. अनुसंधान 2. यातायात प्रबंधन
3. अनुशासन 4. साहसिक कार्य
रेंज के सभी जिलों से प्रविष्टियां
पुरस्कार के लिए इंदौर रेंज के सभी जिलों से प्रविष्टियां बुलाई गई हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक विपिन माहेश्वरी ने इन प्रविष्टियों में से विजेताओं का चयन किया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
