19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून हुआ विदा, पिछले साल से दोगुनी बारिश

जिले में कुल 55 इंच और शहर में 53 इंच बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
clouds scatter in ajmer

clouds scatter in ajmer

Indore News.

मालवा-निमाड़ से मानसून की विदाई हो चुकी है। जिले में इस बार अब तक कुल मिलाकर ५५ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दोगुना तक है। वहीं औसत बारिश के मुकाबले करीब डेढ़ गुना ज्यादा है। हमेशा की तरह सबसे ज्यादा बारिश गौतमपुरा और देपालपुर में दर्ज की गई।
बारिश के इस सीजन में अब तक जिले में कुल मिलाकर 1408.58 मिमी (55.45 इंच) औसत बारिश हो चुकी है। इसमें इंदौर तहसील क्षेत्र में 1355.10 मिमी (53.35 इंच), महू क्षेत्र में 1159 मिमी (45.62 इंच), सांवेर क्षेत्र में 1152.60 मिमी (45.37 इंच), देपालपुर क्षेत्र में 1686 मिमी (६६.३७ इंच) और गौतमपुरा क्षेत्र में 1690.20 मिमी (६६.५४ इंच) औसत बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 788.62 मिमी (३१ इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक हुई वर्षा सालभर की सामान्य औसत वर्षा की 147.93 प्रतिशत है। जिले की सालभर की सामान्य औसत वर्षा 952.20 मिमी (३७.५ इंच) है।

बारिश की संभावना खत्म
मौसम विभाग ने मानसून की विदाई की अधिकृत घोषणा कर दी है। 2019 के मानसूनी सत्र में हुई रिकार्ड 53 इंच से ज्यादा बारिश ने आमजनों को झकझोर कर रख दिया, पर अब राहत मिलती नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार मालवा-निमाड़ से मानसून की विदाई हो चुकी है। फिलहाल दो तीन बादल रहेंगे, फिर अगले सप्ताह से आसमान पूरी तरह से साफ हो जाएगा।