17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather upadate : अब इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने का सिलसिला जारी रह सकता है।

2 min read
Google source verification

भोपाल. पूरे मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में मानसून (weather forecast) सक्रिय हो गयार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान दिन में हल्की धूप भी निकल सकती है। प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं धीमी रफ्तार से बारिश हो सकती है।

वहीं बात इंदौर ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल शहर की करें तो मानसून सक्रिय होने के बाद दिन भर मौसम का मिजाज बदला सा रहा। सुबह से धूप के बाद दोपहर को कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो गई। इसके बाद शाम होते होते नमी लोकर हवाएं चलने लगीं, और बारिश हो गई।

इन 12 जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने शहडोल संभाग के जिलों में तथा कटनी, सिवनी, मण्डला बालाघाट, होशंगाबाद,बैतूल खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास जिलों में भारी बारिश की का अलर्ट जारी किया है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले यलो अलर्ट जारी करता है। जिन स्थानों पर 7.5 से 15 मिमी तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है वहा येलो अलर्ट जारी किया जाता है।

24 घंटे में यहां सक्रिय रहा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश में मानसून रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद एवं भोपाल सम्भागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर सम्भाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन सम्भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, सागर एवं ग्वालियर सम्भागों के जिलों में सक्रिय रहा। कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल सम्भाग के के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

प्रदेश में वर्षा के आंकड़े
प्रदेश के जावर 13, खरगौन, बडनगर, देवरी 11, बिछिया, मनावर 10, बैहर 9, नैनपुर, सोनकच्छ 8, गोगांवां, सेंगाव, आष्ठा, बाजाग, बडवारा 7, केवलारी, सीधी, गंधवानी, बेगमगंज, राणापुर, पेटलावाद 6 ,चौरई, बरगी, मोहगॉव, कटंगी, तिरोडी, सिंगरौली, अमरकंटक, हटपीपल्या, आलोट, चिंचोली, चाचौडा, बडवाहा, नवीबाग, कन्‍नौद, वरला, बागली, हरदा 5 सेमी बारिश हुई।