28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के वार्डरोब से निकल सोर्स ऑफ इनकम बन रही हैं महंगी ड्रेसेस

शहर में आया नया ट्रेंड, दुल्हन के वेडिंग लहंगे सहित महंगी शेरवानी, कोट रेंट पर दे रहे लोग

2 min read
Google source verification
wedding dress on rent

wedding dress on rent

इंदौर. आमतौर पर ब्राइड्स और ग्रूम्स अपनी वेडिंग के हर फंक्शन के लिए बहुत महंगी डे्रसेस खरीदते हैं। ये ड्रेस सिर्फ एक दिन कुछ घंटों के लिए पहनी जाती हैं और फिर केवल वॉर्डरोब की शोभा बन जाती हैं। आजकल सोशल मीडिया पर फोटो डालने के ट्रेंड के कारण वे लोग भी आपकी ड्रेस देख लेते हैं जो शादी में नहीं आए, इसलिए लोग उन ड्रेसेस को फिर से नहीं पहनना चाहते। दुल्हन के लहंगों की कीमत ५० हजार से लेकर दो लाख तक होती है इसलिए इन डे्रसेस को अलमारी में रखे रहने के बजाय अब रेंट पर देने का ऑप्शन आ गया है। यानी हर महंगी ड्रेस से इनकम की जा सकती है।

कामयाब हो गया स्टार्टअप
शहर में ये ट्रेंड लाई हैं अंकिता मेहता। वे गृहिणी हैं और कुछ दोस्तों ने जब उनसे महंगों कपड़ों के बेकार पड़े रहने की परेशानी शेयर की और खुद अपनी शादी की ड्रेस को भी अलमारी में बंद देखा तो उन्हें ये स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया आया। पहले तो अपने फ्रेंड सर्कल से शुरुआत की और फिर फेसबुक पेज बनाया और अब इंस्टाग्राम पर भी इसे प्रमोट कर रही हैं। दो-तीन महीनों में ही उनका काम चल पड़ा। ये एेसा बिजनेस है जिसमें इन्वेस्टमेंट कुछ भी नहीं है। लोग उन्हें अपनी ड्रेस लाकर देते हैं और ये उसे ड्रायक्लीन करवा कर रेंट पर देती हैं। अगर लेने वाला चाहे तो ऑल्टर भी करवा देती हैं। किराए में से ७० फीसदी ड्रेस देने वाले के और ३० फीसदी खुद के पास रखती हैं। अब उन्होंने पिक एंड ड्रॉप सर्विस भी शुरू कर दी है।

20 हजार में डिजाइनर लहंगा
शहर के बड़े डिजाइनर्स का लहंगा हो या मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर्स के बनाए लहंगे की रेप्लिका, ये सब रेंट पर मिल सकते हैं। अंदाजन एक लाख के लहंगे का किराया करीब २० हजार होता है। एक लहंगा अगर चार-पांच बार किराए पर चला गया तो समझिए कीमत वसूल हो गई। केवल लहंगे ही नहीं पार्टी साडि़यां, गाउंस, सूट्स, इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस भी लोग रेंट पर दे रहे हैं। शादी के दिन और रिसेप्शन में पहनी जाने वाली शेरवानी, अचकन, कोट टक्सीडो और कुर्ता- चूड़ीदार,
जैकेट्स भी रेंट पर रखने के लिए लोग भेज रहे हैं।

प्री वेडिंग शूट ने और वीकेंड पार्टीज ने बढ़ाया क्रेज
अंकिता कहती हैं कि प्री वेडिंग शूट के कारण भी कई बार बहुत महंगे ड्रेस खरीद लिए जाते हैं और ये फोटोज सोशल मीडिया पर इतने दिखाए जा चुके होते हैं कि उन्हें दोबारा कोई पहनना नहीं चाहता। लिहाजा ये कपड़े भी रेंट पर दिए जा रहे हैं। इनमें एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़े शामिल हैं। दूसरी तरफ कई ब्राइड्स और ग्रूम के लिए प्री वेडिंग शूट के लिए केवल कुछ घंटों के शूट के लिए रेंट पर ड्रेस लेना किफायती होता है। दूल्हा-दुल्हन के फैमिली मेंबर्स के लिए भी रेंट पर कपड़े मिल जाते हैं। जो भी ड्रेस रेंट के लिए आती है उसकी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली जाती क्योंकि इस बिजनेस में सीक्रेसी मेंटेन की जाती है।