14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year : एनर्जेटिक, हाईबीट म्यूजिक, डांस और मस्ती भरे अंदाज में 2020 का वेलकम, देखिए PHOTOS

नई उम्मीद, नए जोश और नए संकल्पों के साथ इंदौरियंस ने किया 2020 का वेलकम  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 01, 2020

New Year : एनर्जेटिक, हाईबीट म्यूजिक, डांस और मस्ती भरे अंदाज में 2020 का वेलकम, देखिए PHOTOS

New Year : एनर्जेटिक, हाईबीट म्यूजिक, डांस और मस्ती भरे अंदाज में 2020 का वेलकम, देखिए PHOTOS

इंदौर. नया साल यानी उम्मीद की किरणें और जब घड़ी के तीनों कांटे 12.00 पर जाकर टिके तो पूरे शहर में हजारों लोगों ने उत्साह और जोश के साथ क हा- वेलकम 2020। बीते साल से मिली खुशनुमा यादों के लिए थैंक्स और नए साल को नई एनर्जी के साथ वेलकम करने का उत्साह 31 दिसंबर की ईव को देखने को मिला।

शहर की सडक़ों से लेकर पब्स, रेस्टोरेंट, कैफे और होटल्स हर जगह एक अलग एनर्जी देखने को मिली। शहर में नियोन, कैसिनो, मास्क और हेलोवीन जैसी अलग-अलग थीम पर पार्टीज हुई। इंटरनेशल डीजे के हाईबीट्स और रॉक म्यूजिक पर देर रात तक इंदौरियंस थिरके। कई लोगों ने गार्डन, टेरेस पर भी फें्रडस और फैमिली के साथ नए साल का वेलकम किया। पूरे शहर में शानदार आतिशबाजी देखने को मिली।

जगमग रोशनी के बीच इंदौरियंस ने पूरे जोश के साथ नए साल का स्वागत किया। इस सोच के साथ बीते हुए साल से मिली अच्छी यादें, सफलता इस साल चौगुनी हो और साल 2020 हर किसी के जीवन में हजारों हसीं यादें जोड़े।

डीजे शुभी जोशी और अलिका की धुनों ने किया क्रेजी

होटल मैरियट में देर रात तक सेलिब्रेशन चला। शानदार आतिशबाजी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया गया। सेलेब्रिटी डीजे अलिका और स्पिट्स विला फेम शुभी जोशी की धुनों पर देर रात तक कदम थिरके। सिंगर नमिता चौधरी, डीजे वरद ने न्यू इयर इव को और भी ज्यादा खास बनाया।

इंटरनेशनल डीजे क्वान्ह का रॉकिंग म्यूजिक

होटल वॉव में न्यू ईयर थीम पर स्पेशल डेकोरेशन किया गया। इस सेलिब्रेशन को अदिति सिंह, करमा कलेक्टिव ने स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ यादगार बनाया।साथ ही इंटरनेशनल फेम डीजे क्वान्ह के रॉक म्यूजिक पर यंगस्टर्स ने खूब एंजॉय किया।

गेम्स और लाइव म्यूजिक के साथ किया एन्जॉय

न्यू ईयर को खास बनाने के लिए रेसीडेंसी क्लब में भी सेलिब्रेशन हुआ। इसमें डीजे के साथ क्लब मेंबर्स ने डांस और लाइव सिंगिंग को भी एंजॉय किया। क्लब मेंबर्स ने कई गेम्स भी खेले। देर रात तक चले इस सेलिब्रेशन में क्लब में मेंबर्स ने मस्तीभरे यादें सहेजी।