16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लू टूथ डिस्कनेक्ट हुआ तो पता चला घर में हो गई चोरी

- द्वारकापुरी में वारदात, मोबाइल, नकदी और अन्य सामान ले गया बदमाश

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 25, 2023

Big Theft : डॉक्टर के घर से लाखों का सोना-चांदी व यूएस डॉलर चोरी

Grandson turns out to be accused of theft

इंदौर। द्वारकापुरी में एक घर में चोरी हो गई। जब मोबाइल से ब्लू टूथ डिस्कनेक्ट हुआ तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। आरोपी घर से मोबाइल, नकदी और अन्य सामान चुराकर ले गया है।
पवन जैन पिता विजय कुमार जैन (28) निवासी विदुर नगर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी मोनिका मोबाइल पर ब्लू टूथ से गाना सुन रही थी। ब्लू टूथ कनेक्शन डिस्कनेक्ट होने पर पत्नी ने उससे पूछा कि मेरा मोबाइल फोन कहां है। उन्होंने मोबाइल की खोज की तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। आरोपी एलईडी टीवी, पत्नी और भाई को मोबाइल फोन करीब चार हजार रुपए चुराकर ले गया। वहीं विनय बोयत निवासी न्यू कमल नगर राऊ के घर में भी चोरी हो गई। आरोपी घर का दरवाजा खोलकर जेवर, नकदी टीवी, गैस की टंकी, बर्तन चुराकर ले गए।
बच्चे की गुल्लक भी चोरी- नटवर पिता रघुनंदन पाराशर निवासी विनायक टाउन के घर में चोरी हो गई है। आरोपी उनके घर का ताला तोड़कर दो सोने की चेन, दो अंगूठी, कैमरा, बच्चों की गुल्लक में रखे 17 हजार रुपए भी चुराकर ले गया।
चोर पकड़ाए- बाणगंगा में चोरी कर भागे दो आरोपियों को पकड़ा गया है। मुकेश वर्मा निवासी रामानंद नगर के यहां से जय उर्फ अज्जु और अंशु ने सामान चुरा लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर से औजार चोरी हो गए थे। चोरी गया सामान दोनों आरोपियों के पास से मिला है। इस पर वह दोनों को थाने ले आए।
वृद्धा के गले से चेन लूटी
बाइक सवार बदमाशों ने आज मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात के बाद आरोपी बायपास की तरफ भाग गए। चेन खींची जाने से महिला को गले में चोट आई है। आरोपी सीसीटीवी में हेलमेट पहने कैद हो गए। थाना भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक लूट की वारदात आज सुबह करीब 7 बजे गणेश नगर में हुई। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि घटना पुष्पा दुबे पति चंद्रशेखर दुबे (72) निवासी रुद्राक्ष सदन श्री विहार कालोनी के साथ हुई। वह घर से टहलने के लिए निकली थीं, तभी गणेश नगर में बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन झपट ली। जांच में पुलिस को सीसीटीवी में बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार बदमाश नजर आए हैं। आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था। दोनों ने काली जैकेट पहनी थी। पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है।