12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dog show : सफेद मखमली स्मोयड डॉग फस्र्ट, तो पॉवरफुल अकिता रहा सेकंड

यशवंत क्लब में देखने को मिले रेयर ब्रीड्स के फॉरेन डॉग्स

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Mar 04, 2019

इंदौर. डॉग लवर्स के लिए रविवार का दिन खास रहा। यशवंक क्लब में हुई डॉग फेस्ट में उन्हें देश-विदेश के रेयर ब्रीड्स देखने का मौका मिला। इसमें स्मोयड डॉग फस्र्ट, अकिता सेकंड और न्यू फाउंडलैंड थर्ड रहा। शो में वल्र्ड टॉलेस्ट, हाईएस्ट, मोस्ट एक्सपेंसिव सहित 40 से अधिक ब्रीड्स के 300 से ज्यादा डॉग्स मौजूद रहे। शो की एंकरिंग मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया रह चुकी भारतीय मूल की मॉडल अलीशा फेरेर ने की। पेट स्पेशलिस्ट लोकेन खारावाला ने फिटनेस, बॉडी पोस्चर, हाइट-वेट, स्किन, वॉकिंग स्टाइल के आधार पर परखा। दुनिया का सबसे छोटा डॉग चिहुआहुआ, दुनिया का सबसे बड़ा डॉग न्यू फाउंडलैंड, दुनिया का सबसे ऊंचा ग्रेटडेन व सबसे वजनदार सेंट बर्नाड जैसी ब्रीड ने लोगों को आकर्षित किया। अनुषा वासवानी ने डॉग बिहेवियर की ट्रेनिंग दी। बिग शॉर्ट एंटरटेनमेंट के देव गुप्ता ने बताया, शो का उद्देश्य डॉग्स के प्रति लोगों को अवेयर करने के साथ अलग-अलग ब्रीड्स से लोगों का परिचय करवाना है।

वफादारी से सबसे आगे स्मोएड डॉग
सायबेरिया में समोएड समूह के लोगों द्वारा शिकार, बारहसिंगा के झुंड को दूर रखने जैसे कामों के लिए इन्हें ब्रीड किया था। ट्रेकिंग, हाइकिंग, रात में ऑनर को अलर्ट रखने जैसे काम बखूबी करता है। ये काफी सौम्य और परिवार के प्रति समर्पित होते हैं। ऊंचाई महज एक फीट ७ इंच से लेकर दो फीट तक होती है। वजन भी 50-60 पाउंड और उम्र 12-14 साल रहती है। इनकी कीमत डेढ़ लाख से पांच लाख रुपए तक होती है।

शांत लेकिन शक्तिशाली है अकिता
अकिता विशाल और शक्तिशाली डॉग होते हैं। फीमेल की लंबाई 61-66सेंटीमीटर, वजन 32-45किलोग्राम और मेल की लंबाई 66 से 71 सेंटीमीटर व वजन 45-59किग्रा होता है। ये शांत, अलर्ट, फ्रेंडली, रिस्पॉन्सिव व करेजियस होते हैं। परिवार की सुरक्षा भी मजबूती से करते हैं। कीमत डेढ़ लाख से 4 लाख रु. तक होती है।

दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट ब्रीड न्यू फाउंडलैंड
न्यू फाउंडलैंड ब्रीड के डॉग्स दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट डॉग ब्रीड्स में एक होती है। अपने विशाल शरीर व पॉवर के कारण इसे काफी पसंद किया जाता है। यह समुद्र में डूबते व्यक्ति को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।मेल का वजन 60-70किलो व हाइट 75 सेमी और फीमेल का वजन 45 से 55 किलोग्राम व हाइट ६८ सेमी तक होती है। इनकी लाइफ 7-10 साल तक होती है। कीमत दो से 3.4 लाख तक होती है।