23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंटर शेड्यूल में इंदौर से बंद होंगी लखनऊ, जयपुर और नागपुर की उड़ान

अब तक सिर्फ 48 फ्लाइट की बुकिंग हुई शुरू, दिसंबर तक नए शहर जुडऩे की उम्मीद

2 min read
Google source verification
विंटर शेड्यूल में इंदौर से बंद होंगी लखनऊ, जयपुर और नागपुर की उड़ान

विंटर शेड्यूल में इंदौर से बंद होंगी लखनऊ, जयपुर और नागपुर की उड़ान

इंदौर. रविवार से लागू होने जा रहे विंटर शेड्यूल के बीच इंदौर से उड़ानों की संख्या पर खास फर्क नहीं पड़ा है। अब तक अलग-अलग एयरलाइंस की सिर्फ 48 फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो सकी हैं। लखनऊ, जयपुर और नागपुर के लिए चल रही एक-एक उड़ान भी विंटर शेड्यूल में बंद हो जाएगी। इसके अलावा दिल्ली की एक फ्लाइट भी कम हो रही है।
विंटर शेड्यूल के लिए एयरलाइंस ने नई उड़ानों की अनुमति ली थी। उम्मीद थी, पहले की तरह उड़ानों की संख्या सौ के पार पहुंच जाएगी, लेकिन शुरुआती तौर पर एयरलाइंस अब तक इनकी बुकिंग शुरू नहीं कर सकी हैं। नई फ्लाइट में इंदौर से दिल्ली के लिए 3, मुंबई, हैदराबाद, रायपुर और अहमदाबाद के लिए 2-2 और बेंगलूरु के लिए 1 नई फ्लाइट की बुकिंग शुरू हुई है। ये फ्लाइट अक्टूबर से दिसंबर के बीच शुरू होंगी।
पहले से ऑपरेट हो रही कई फ्लाइट के समय में बदलाव किया है। लखनऊ, जयपुर और नागपुर के लिए इंदौर से एक-एक सीधी उड़ान थी। विंटर शेड्यूल में ये तीनों फ्लाइट बंद कर दी गई हैं। हालांकि, विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद और भी फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एमपीसीजी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के साथ स्थिति सामान्य हो रही है। त्योहारों के बाद पर्यटन भी बढ़ेगा, ऐसे में निश्चित रूप से इंदौर में भी नई फ्लाइट शुरू होंगी।

विंटर शेड्यूल में रहेगी ये फ्लाइट

इंदौर से...
किशनगढ़ - दोपहर 2.15 बजे
कोलकाता - दोपहर 12.40
मुंबई - सुबह 7.10
मुंबई - दोपहर 12.20
मुंबई - शाम 5 बजे
दिल्ली - सुबह 6.55
दिल्ली - सुबह 7.25
दिल्ली - सुबह 11.10
दिल्ली - शाम 4 बजे
दिल्ली - शाम 4.30
दिल्ली - शाम 6.30
दिल्ली - शाम 7.10
बेंगलूरु - दोपहर 3.00
बेंगलूरु - शाम 5.45
हैदराबाद - दोपहर 12.30
हैदराबाद - दोपहर 3.15
हैदराबाद - शाम 4.15
रायपुर - सुबह 7.45
रायपुर - दोपहर 3.20
रायपुर - शाम 4.15
अहमदाबाद - सुबह 7.50 बजे
अहमदाबाद - दोपहर 12.25
अहमदाबाद - दोपहर 1.00 बजे
अहमदाबाद- रात 9.40 बजे

फाइनल शेड्यूल आना बाकी

एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल का कहना है, कई एयरलाइंस इंदौर से नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में हैं। इसके लिए वे अनुमति भी ले चुकी हैं। अभी विंटर शेड्यूल फाइनल होना बाकी है। हम उम्मीद कर रहे हैं, पुराने रूट पर फ्लाइट की संख्या बढऩे के साथ नए शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सके।