स्मार्ट होते शहर की उपलब्धियों की फेहरिस्त में शनिवार से एक नई टेक्नोलॉजी अपडेट हो रही है। टेक्नोसेवी शहरवासियों को शहर के 150 से ज्यादा स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई मिलेगा। इससे लोग फ्री इंटरनेट एसेस कर पाएंगे। इसका शुभारंभ शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे।
ऐसे करें सुविधा का उपयोग
फ्री वाई-फाई सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको गुगल प्ले स्टोर से फ्री एज एयर नाम का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फ्री इंटरनेट चला सकेंगे।
दिल्ली के बाद इंदौर दूसरा शहर
कलेक्टर पी नरहरि ने बताया, प्रशासन ने रिलायंस और साइबर इंफ्रा कंपनी के साथ अनुबंध कर पूरे शहर में फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू करने की योजना बनाई है। तीन माह से इसकी टेस्टिंग की जा रही थी। स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ते कदम में यह सुविधा निश्चित तौर पर इंदौर को अन्य शहरों से आगे निकाल देगी। साइबर इंफ्रा के कुलदीप कुंडल के मुताबिक, देश में दिल्ली के बाद इंदौर दूसरा शहर है, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स पर वाई-फाई सुविधा दी जा रही है। इनमें दिल्ली का मेट्रो रूट और अब शहर का बीआरटीएस। प्रयास यह है कि बीआरटीएस पर आईबस में भी वाईफाई मिले।
पूरा बीआरटीएस वाई-फाई
शहर में यह सुविधा बीआरटीएस के साथ ही, भंवरकुआं, राजबाड़ा, रीगल, कोठारी मार्केट, विवि परिसर, महूनाका, अन्नपूर्णा, मालगंज, पलासिया, बंगाली चौराहा, परदेशीपुरा, कलेक्टोरेट आदि स्थानों पर मिलेगी।