15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही के नाले ने ले ली महिला की जान

शहर के नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास बने ड्रेनेज के गड्डे में एक महिला की गिरने से मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Online Indore

Oct 19, 2015

woman died

woman died

(फोटो- घटना के बाद मौके पर पड़ा महिला का शव।)


इंदौर।
शहर के नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास बने ड्रेनेज के गड्डे में एक महिला की गिरने से मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही इस काम में लापरवाही के लिए निगम को जिम्मेदार ठहराया।


जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे यहां से एक महिला जा रही थी जो कि फिसलकर उस गड्ढे में जा गिरी। महिला की गड्ढे में गिरने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। महिला का नाम शौकत बी पति काले खां (80) बताई जा रही है। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हुई जिन्होंने जमकर हंगामा किया।



(घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोग।)


नाला टेपिंग के लिए खोदा गया था गड्ढा


खान नदी में मिलने वाले गंदे पानी को अलग करने नाला टेपिंग किया जा रहा है। जिसके चलते इस गड्ढे को खोदा गया था। लेकिन, लापहवाही ऐसी कि उस गड्ढे को यूं ही खुला छोड़ दिया गया। जिसके चलते एक महिला की जान चली गई।




(यह है वह गड्ढा जिसमें गिरकर हुई मौत।)

ये भी पढ़ें

image