
suicide : इंजीनियर बहन ने भाई को वाट्सएेप पर वीडियो भेज होटल में की खुदकुशी
suicide : एसीपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक मोनिका २६ पति धीरज यादव निवासी जगजीवनराम नगर ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) की है। उनका मायका केशरबाग रोड स्थित गायत्री नगर का है। रविवार सुबह ११.३० बजे अग्रसेन चौराहे के समीप स्थित होटल वेनिस ब्लू से थाने पर सूचना मिली। उन्होंने बताया मोनिका नामक महिला रात को होटल में ठहरी थी। उनका कमरे का दरवाजा बंद है। कुछ ही मिनट में मौके पर थाना टीम पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है की रूम नंबर २०४ में ठहरी महिला की शनिवार देररात एमआईजी थाने में परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। परिवार को सूचना देकर मौके पर बुलाया। लॉक दरवाजे को तोडक़र अंदर घुसे तो महिला फंदे पर मिली। उनके सीधे हाथ पर कट का निशान है। उसमें खून भी निकल रहा था। संभवत: खुदकुशी के पूर्व महिला ने अपने हाथ पर चोट पहुंचाकर जान देने की कोशिश की थी। वहीं थाने से जांच अधिकारी आनंद राय व अन्य ने मौके पर कागजी कार्रवाई की। इस दौरान गमगीन परिजन वहां विलाप करते रहे। जान देने वाली महिला की मां परिवार की अन्य महिला के साथ पहुंची थी। वे बेटी के शव को देख बदहवास हो गई। परिजन उन्हें संभालते रहे। रूम की जांच में पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। मोबाइल को जांच में शामिल करते हुए जब्त किया है। वहीं नवविवाहिता से संबंधित मामला होने पर तहसीलदार भी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बरामद किया।
परिवार ने रात में डीसीपी को कॉल कर मांगी मदद
भाई नमन और उसके साथी ने बताया, एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित ससुराल से बहन कहीं चली गई थी। उनके नहीं मिलने पर परिजन थाने पहुंचे थे। यहां साथी ने डीसीपी संपत उपाध्याय को फोन कर मदद मांगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ने उनकी सुनवाई की और तत्काल थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा को गुमशुदगी के निर्देश दिए। नमन ने बताया, उनकी बहन कॉल नहीं उठा रही थी। रात में यदि पुलिस समय पर मोबाइल लोकेशन निकाल लेती तो बहन को आत्मघाती कदम उठाने से बचा सकते थे।
भाई को खुदकुशी के पूर्व तीन वीडियो भेजे
नमन ने बताया, रात करीब ३.१४ बजे उन्हें बहन मोनिका ने तीन वीडियो वाट्सऐप किए। जिसमें वह परेशान नजर आई। उक्त वीडियो लेकर परिजन फिर थाने पहुंचे थे। लेकिन बहन का कोई पता नहीं चला। सुबह जब होटल में पहुंचे तब घटना का पता चला। बहने ने कम्प्यूटर साईंस से इंजीनिरिंग की थी। वह निजी कंपनी में फाइनेंस डिपार्टमेंट में नौकरी करती थी। नवंबर २०२१ में उनकी अरेंज मैरिज हुई थी। उनके जीजा निजी शिक्षण संस्थान में एकाउंटेंट के पद पर है। बंद मोबाइल को चार्ज किया, तो १२८ मिस कॉल दिखे थाना पुलिस ने घटनास्थल से मिले बंद मोबाइल को होटल पर चार्ज किया। परिवार से उक्त मोबाइल का पेटर्न लॉक पूछा। जैसे स्क्रीन अनलॉक हुई उसमें १२८ मिस कॉल थे। जांचकर्ता ने उक्त मोबाइल को जब्त किया है।
Updated on:
21 Feb 2022 12:44 pm
Published on:
21 Feb 2022 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
