
बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज का काम जल्द शुरू करें
इंदौर. बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज के काम में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के चलते बहुत देरी हो गई है। खजराना जाने वाले मार्ग की दूसरी भुजा का काम शुक्रवार को शुरू हो सका। लोक निर्माण विभाग के ब्रिज सेल के चीफ इंजीनियर व एसई इंदौर संभाग में बन रहे ब्रिज की जानकारी लेने और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए आए थे। उन्होंने झाबुआ सहित विभिन्न शहरों का दौरा किया। इंदौर में भी बनने वाले सभी प्रोजेक्ट को देखा और समझा। अधिकारियों ने संबंधित कंपनी को काम में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है। क्योंकि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के कारण खजराना जाने वाले मार्ग की भुजा का काम काफी समय से अटका था। जिसके कारण काम में देरी हो गई।
बंगाली चौराहा पर अधिकारियों के जाने के बाद शुक्रवार सुबह से काम तेजी से शुरू हो गया। सबसे पहले पिलर का काम होगा। जानकारों का कहना है कि एक साल में पूरे ब्रिज का काम खत्म कर यातायात चालू करना था। अब समयावधि में काम पूरा होना मुश्किल है। कम से कम ६ माह ओर बढ़ाना पड़ेंगे।
जल्द देंगे टेंडर निकालने की अनुमति
अधिकारियों ने मेट्रो ट्रेन के कारण आ रही परेशानियों का शीघ्र हल निकालने का आश्वासन दिया और स्वीकृत प्रस्तावों के टेंडर भी जल्द निकालने की अनुमति देने की बात कही। ब्रिज सेल के कार्यपालन यंत्री गिरजेश शर्मा ने कहा, मेट्रो ट्रेन के चलते ब्रिज का काम लेट हुआ है। कंपनी को जल्दी करने के लिए निर्देशित किया है।
Published on:
09 Nov 2019 02:21 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
