रक्तदान करने से पहले आपके खून की जांच होती है जिसके सही होने पर ही आप रक्तदान कर सकते हैं। उसके बाद आपके रक्त के नमूने को 5 तरह की प्रक्रिया से गुजरना पडता है। जैसे एच आई वी, हैपिटाइटिस ए, हैपिटाइटिस बी, सिफलिस आदि। इसके बाद जांच के परिणाम नकारात्मक आने पर ही इसे उपयोग में लिया जाता है। फिर रक्त को 2-6 डिग्री सेल्सिीयस में स्टोर किया जाता है। इसके बाद उसके विभिन्न तत्वों को अलग किया जाता है।