
World Laughter Day : हंसी के फव्वारों से हुई दिन की शुरुआत VIDEO
इंदौर. आज विश्व हास्य दिवस के मौके पर शहरभर में आयोजन हुए। कहीं हंसने की क्लास लगी तो कहीं पर हास्य रचनाओं से लोगों को गुदगुदाया। सुबह 6.30 बजे जीपीओ चौराहे स्थित रेसीडेंसी पार्क में सायरस योगा फाउंडेशन और योग टेंपल ने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में शहर के करीब २ हजार लोगों ने हिस्सा लिया। प्रो. राजीव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ। लगातार आधे घंटे तक हास्य कविताओं पर दर्शक जमकर हंसते रहे।
जो हंसता है हंसाता है 100 तीर्थों का फल पाता है, जो रोता रुलाता है रावण की तरह जल जाता है...जैसी कविताओं की प्रस्तुतियां दी गईं। कुल ३० कविताएं पढ़ी गईं। इसके बाद हास्य के विभिन्न प्रकारों की प्रस्तुति दी गई। जिस पर दर्शक जमकर हंसते रहे। इस दौरान सबसे ज्यादा लस्सी हंसी, मक्खी हंसी, जनरेटर हंसी, हुक्का हंसी, फुस-फुस इंसी, एके 47 हंसी आदि की प्रस्तुति पर दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट होते रहे।
Published on:
05 May 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
