मंगलवार
का व्रत करने वाले व्यक्ति को ब्रम्हचार्य का पालन करना आवश्यक है। इसके
साथ ही यह व्रत 21 मंगलवार तक किया जाना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें
कि आप नमक रहित भोजन लें।
यह भी करें:-
-सुबह जागने के बाद और रात्रि में सोने से पहले हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्र का जाप करे।
-मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करना चाहिए।
-हर
मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाना चाहिए, उसके बाद
जनेऊ पहनानी चाहिए, फिर गुड़, चना या केले का प्रसाद चढ़ाकर आराधना करें।
-अपनी
श्रद्धा के अनुसार हनुसार मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा पर चोला
चढ़वाएं, ऐसा करने पर हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और साधक की हर
मनोकामना पूरी करते हैं।
-राम हनुमानजी के आदर्श
देवता हैं, हनुमानजी यहां राम अनन्य भक्त हैं, वहां रामभक्तों की सेवा में
भी सदैव तत्पर रहते हैं। जहां-जहां श्रीराम का नाम पूरी श्रद्धा से लिया
जाता है, हनुमानजी वहां किसी ना किसी रूप में अवश्य प्रकट होते हैं। ऐसी कई
कथाएं हैं, जहां हनुमानजी ने श्रीराम के भक्तों का पूर्ण कल्याण किया है।