17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए मंगलवार को क्यों प्रसन्न होते है भगवान हनुमान

मंगलवार का व्रत करने वाले व्यक्ति को ब्रम्हचार्य का पालन करना आवश्यक है,  इस दिन व्रत रखने से सभी कष्टों का निवारण होता है

3 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Aug 29, 2016

hanuman

hanuman


इंदौर। शास्त्रों
के अनुसार हनुमान जी को अजेय माना गया है जो अपने भक्तों पर कृपा करके
शीघ्र ही उनकी हर समस्या का निवारण करते हैं। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार
को हनुमान जी का दिन माना गया है।

क्या हैं इस व्रत के लाभ?

मंगलवार
के दिन व्रत रखने से सभी कष्टों का निवारण तो होता ही है साथ ही शनि की
महादशा से होने वाली परेशानियां भी खत्म हो जाती है। मंगलवार का व्रत करने
से व्यवसाय में भी सफलता प्राप्त होती है। आइए जानते कि किस प्रकार से इस
व्रत को किया जाता है।
क्या है व्रत की विधि?

1. मंगलवार के दिन प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से शुद्ध हो जाऐं।
2. अब लाल वस्त्र धारण कर पूरे घर में गंगा जल से एक पवित्र वातावरण का निर्माण करें।
3. इसके पश्चात घर के शांत कोने में पूरी श्रद्धा भ्क्ति के साथ हनुमानजी की मूर्ति या हनुमान जी की तस्वीर की स्थापना करें।
4. अब हाथ में पानी लेकर व्रत का संकल्प करें।
5. इसके बाद घी का दीपक जलाकर हनुमान जी की मूर्ति पर लाल कपड़ा, लाल फूल और सिंदूर अर्पित करें।
6. अब पूर्ण श्रद्धा भाव से व्रत कथा पढें और हनुमान चालीसा या सुंदर काण्ड का पाठ करें।
7. पाठ के पश्चात हनुमान जी की आरती करें।
8. शाम को हनुमान जी को बेसनके लड्डू या चने और गुड़ का भोग लगाऐं।
9. रात को सोने से पहले पुन: हनुमानजी की पूजा करना न भूलें।

hanumanhanuman

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मंगलवार
का व्रत करने वाले व्यक्ति को ब्रम्हचार्य का पालन करना आवश्यक है। इसके
साथ ही यह व्रत 21 मंगलवार तक किया जाना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें
कि आप नमक रहित भोजन लें।

hanuman

यह भी करें:-

-सुबह जागने के बाद और रात्रि में सोने से पहले हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्र का जाप करे।

-मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करना चाहिए।

-हर
मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाना चाहिए, उसके बाद
जनेऊ पहनानी चाहिए, फिर गुड़, चना या केले का प्रसाद चढ़ाकर आराधना करें।

-अपनी
श्रद्धा के अनुसार हनुसार मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा पर चोला
चढ़वाएं, ऐसा करने पर हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और साधक की हर
मनोकामना पूरी करते हैं।

-राम हनुमानजी के आदर्श
देवता हैं, हनुमानजी यहां राम अनन्य भक्त हैं, वहां रामभक्तों की सेवा में
भी सदैव तत्पर रहते हैं। जहां-जहां श्रीराम का नाम पूरी श्रद्धा से लिया
जाता है, हनुमानजी वहां किसी ना किसी रूप में अवश्य प्रकट होते हैं। ऐसी कई
कथाएं हैं, जहां हनुमानजी ने श्रीराम के भक्तों का पूर्ण कल्याण किया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग