पहलवान हैं तैयार … इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में महापौर
हलवानों का वजन लेना शुरू, कल दिखाएंगे दांव-पेंच महापौर केसरी दंगल : छोटा नेहरू स्टेडियम पर सुबह से लगी कता महापौर केसरी दंगल की विधिवत शुरुआत कल होगी, लेकिन अखाड़े में उतकर दांव-पेंच दिखाने वाले पहलवानों का वजन आज शुरू हो गया। इसके लिए छोटा नेहरू स्टेडियम में सुबह से वजन कराने के लिए पहलवानों की कतार लग गई। दंगल सुबह से शाम तक होगा और जीतने वाले पहलवान को इनाम मिलेगा। शहर में तकरीबन 14 वर्ष के बाद महापौर केसरी दंगल होने जा रहा है। इसमें इंदौर सहित मध्य प्रदेश के शहरों के पहलवान छोटा नेहरू दिखाएं