एक तरफा प्यार करने वाले इस आशिक ने उसने घर रिश्ता भी पहुंचाया था। शादी के लिए परिवार के जरिए बात भी की, लेकिन युवती के परिजन नहीं माने। युवती की सगाई कहीं और तय हुई तो दानिश ये हरकत करने लगा। युवती के परिवार ने दानिश के परिजन को शिकायत कर दी। तब उसने माफी मांगी तो मामला रफा-दफा हो गया। इसके बाद दानिश किसी और के नाम से सिम लेकर फिर परेशान करने लगा। उसे मल्हारगंज थाने में कार्रवाई के लिए भेजा गया।