19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी तोडऩे के लिए मंगेतर को करता था गलत मैसेज 

वी केयर फॉर यू का मामला, पहले माफी मांगने पर छोड़ दिया था। लेकिन आरोपी ने युवती को परेशान करना बंद नहीं किया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Sep 22, 2016

इंदौर. युवती की शादी तुड़वाने के लिए एक युवक उसके मंगेतर को मैसेज कर गलत जानकारी दे रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वी केयर फॉर यू में मल्हारगंज क्षेत्र की युवती ने शिकायत की थी। कि कुछ दिनों से एक व्यक्ति उसके मंगेतर को लगातार फोन कर उसके बारे में गलतबयानी कर रहा है.

युवती ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी सगाई तय हुई है। उसके मंगेतर को कोई फोन कर सगाई तोडऩे के लिए दबाव बना रहा था। उसके बारे में अनर्गल बाते कही जा रहीं हैं। फोन पर एक महिला से भी बात कराई जाती थी। इस संबंध में पुलिस ने जब पड़ताल की तो जांच के बाद दानिश खान (18) निवासी मल्हारपल्टन को गिरफ्तार किया। युवती को दानिश पंसद करता था।

एक तरफा प्यार करने वाले इस आशिक ने उसने घर रिश्ता भी पहुंचाया था। शादी के लिए परिवार के जरिए बात भी की, लेकिन युवती के परिजन नहीं माने। युवती की सगाई कहीं और तय हुई तो दानिश ये हरकत करने लगा। युवती के परिवार ने दानिश के परिजन को शिकायत कर दी। तब उसने माफी मांगी तो मामला रफा-दफा हो गया। इसके बाद दानिश किसी और के नाम से सिम लेकर फिर परेशान करने लगा। उसे मल्हारगंज थाने में कार्रवाई के लिए भेजा गया।

एक अन्य मामले में एमआईजी निवासी युवती की शिकायत पर पुलिस ने संदीप जोशी निवासी विजय नगर, भोपाल को गिरफ्तार किया। युवती ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करती है। संदीप काम के सिलसिले में इंदौर आता है। उनकी दोस्ती हुई तो संदीप शादी के लिए परेशान करने लगा। युवती की सगाई तय हुई तब भी मैसेज भेजता रहा। ये मैसेज उसके मंगेतर ने देखे तो सगाई तोड़ दी। इसके बाद युवती ने शिकायत कर दी। युवती से फोन कर मिलने के बहाने संदीप को बुलाया गया।

ये भी पढ़ें

image