22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यशवंत €क्लब चुनाव: टीम पम्मी-टोनी आमने-सामने

सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान, देर रात को आएंगे परिणाम

2 min read
Google source verification
यशवंत €क्लब चुनाव: टीम पम्मी-टोनी आमने-सामने

यशवंत €क्लब चुनाव: टीम पम्मी-टोनी आमने-सामने

इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित यशवंत क्लब के चुनाव आज हो रहे हैं जिसमें टोनी सचदेवा की हैप्पी वायसी और पम्मी छाबड़ा की पैनलों के बीच में कड़ा मुकाबला है। टोनी की पैनल ने सुबह जल्दी मैदान पकड़ लिया तो पम्मी पैनल बाद में पहुंची। दिनभर मतदान होगा तो शाम से गणना होगा और रात को परिणाम सामने आ जाएंगे।

आज सुबह 9 बजे से रेसकोर्स रोड स्थित यशवंत €क्लब में चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई थी। आज 4500 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि 1700 के करीब मतदाता इंदौर से बाहर हैं जिनके आने की संभावनाएं न के बराबर है। सुबह 9 बजे के करीब टोनी सचदेवा की हैप्पी वायसी पैनल पहुंच गई थी। सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे संजय गोरानी के नेतृत्व में पैनल ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और सारी व्यवस्थाओं के देखा। उस दौरान चुनाव अधिकारी ने मतदान का ट्रायल भी किया गया और मत पेटी को पूरी तरह से सील किया गया। पम्मी छाबड़ा की पैनल के सदस्यों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ।

दोनों पैनल कर रहीं अपील
मतदान शुरू होने के दौरान दोनों पैनल के प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर पेनल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। पम्मी पैनल अपने चार साल के सुशासन पर वोट मांग रही थी तो टोनी पैनल ने चार साल की नाकामी गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका दावा है कि बदलाव का माहौल है। मतदान के बाद में शाम को गणना शुरू होगी। बताया जाता है कि देर रात तक परिणाम भी सामने आ जाएंगे।

टीम हैप्पी वायसी

अध्यक्ष - टोनी सचदेवा
सचिव - संजय गोरानी
सह सचिव - सुरभी चौधरी
कोषाध्यक्ष - आदित्य उपाध्याय
संचालक - नितेश दानी, रुपल पारेख, संदीप जैन, शैलेंद्र खेर और विपिन कुलवाल

टीम पम्मी छाबड़ा
अध्यक्ष - पम्मी छाबड़ा
सचिव - संदीप भंडारी
सह सचिव - अतुल सेठ
कोषाध्यक्ष - विजय कस्तूरी
संचालक - अनिमेष सोनी, नितेश गुप्ता, शिखर वर्मा, मनीष महासे और डॉ. मनोज पहाडिय़ा