20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : यशवंत सागर लबालब, खोलना पड़ा एक गेट

लगातार हो रही बारिश से तालाबों का बढ़ा जलस्तर

2 min read
Google source verification
Indore News : यशवंत सागर लबालब, खोलना पड़ा एक गेट

Indore News : यशवंत सागर लबालब, खोलना पड़ा एक गेट

इंदौर. लगातार हो रही बरसात के चलते यशवंत सागर तालाब लबालब हो गया है। इस कारण आज सुबह इसका एक गेट खोला गया, ताकि पानी निकल सके। इसके अलावा अन्य तालाबों का जल स्तर बढ़ा है।

रविवार रात 3 बजे से शुरू हुई बारिश आज भी लगातार जारी है। कभी तेज तो कभी धीमे पानी बरस रहा है। इससे मौसम में ठंडक घुल गई है। लगातार हो रही बरसात की वजह से यशवंत सागर तालाब पूरी तरह लबालब हो गया है। आज सुबह 7 बजे यशवंत सागर पर 5 फीट ऊंचाई तक एक गेट को खोला गया। गेट 1 घंटे 20 मिनट तक खुला रहा। शहर के पास महू सहित कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात के चलते यशवंत सागर क्षमता 19 फीट से ज्यादा भर गया है। बारिश के चलते अन्य तालाबों का भी जल स्तर बढ़ गया है। इसके अलावा शहर में बहने वाली फतनखेड़ी, कान्ह-सरस्वती नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है। शहर के छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं।

किस तालाब में कितना पानी...

यशवंत सागर : क्षमता 19 फीट और भराया 19 फीट तक।

बड़ा बिलावली तालाब : क्षमता 34 फीट और भराया 20 फीट 2 इंच।

छोटी बिलावली तालाब : क्षमता 12 फीट और अभी पूरा खाली है। जब तक बड़ी बिलावली तालाब पूरा नहीं भराएगा, तब तक इसमें पानी नहीं आएगा।

बड़ा सिरपुर तालाब : क्षमता 16 फीट और भराया 12 फीट ।

छोटा सिरपुर तालाब : क्षमता 14 फीट और भराया 13 फीट 10 इंच । लगातार हो रही बारिश के चलते इसके दोपहर तक भरने की उम्मीद है।

पीपल्यापाला तालाब : क्षमता 22 फीट और भराया 10 फीट 11 इंच ।

लिम्बोदी तालाब : क्षमता 16 फीट और भराया 7 फीट 10 इंच ।

वर्षों से उपेक्षित पड़े नाले को किया साफ, भराया पानी

सिल्वर स्प्रिंग्स फेज-1 का नाला वर्षों से उपेक्षित पड़ा था। इसकी सफाई न होने से बरसात का पानी नहीं रूकता था। इस नाले को नगर निगम और एनजीओ की टीम ने मिलकर जहां साफ किया, वहीं नाले पर चेक डेम बनाए। इसका परिणाम यह हुआ कि नाले में अब बारिश का पानी रूकने लगा है। साथ ही वह अब पूरी तरह भर गया है। इस पानी को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाकर साफ कर उपयोग में लिया जाएगा।