2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : यशवंतराव होलकर प्रतिमा चौराहा पर यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति

नगर निगम यातायात एवं परिवहन विभाग प्रभारी ने किया चौराहे का निरीक्षण, ट्रैफिक सिग्नल लगाने दिया आश्वासन

2 min read
Google source verification
Indore News : यशवंतराव होलकर प्रतिमा चौराहा पर यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति

Indore News : यशवंतराव होलकर प्रतिमा चौराहा पर यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति

इंदौर. बंगाली चौराहा के आगे यशवंतराव होलकर प्रथम की प्रतिमा पर यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी। बीच चौराहे पर लगी होलकर प्रतिमा को जहां साइड में करने के लिए काम चल रहा है, वहीं ट्रैफिक सिग्नल और मार्ग संकेतक भी लगेंगे। चौराहे पर चल रहे काम का निरीक्षण करने यातायात एवं परिवहन विभाग के प्रभारी और अफसर पहुंचे।

वार्ड 41 में आने वाले बंगाली चौराहा के आगे कनाडिय़ा जाने वाले रोड के बीच चौराहा पर यशवंतराव होलकर प्रथम की प्रतिमा लगी है। इसके आसपास अतिक्रमण होने से यातायात बाधित होता रहता था। आए दिन ट्रैफिक जाम होने से वाहन चालकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए निगम यातायात एवं परिवहन विभाग के अफसरों ने बीच चौराहा पर लगी होलकर प्रतिमा को साइड में कर सौंदर्यीकरण की योजना बनाई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर बनी योजना के तहत काम शुरू किया गया।

निगम चुनाव होने के पहले यातायात एवं परिवहन विभाग ने प्रतिमा को चौराहे से शिफ्ट कर साइड में लगाने के साथ सौंदर्यीकरण को लेकर टेंडर जारी करके मंजूर भी कर दिए थे। इसके साथ ही प्रतिमा के आसपास से अतिक्रमण हटाकर साइड में प्रतिमा लगाने के लिए निर्माण शुरू कर दिया। इसका निरीक्षण करने यातायात एवं परिवहन विभाग के प्रभारी राकेश जैन, क्षेत्रीय पार्षद प्रणव मंडल और विभाग के सहायक यंत्री पीसी जैन पहुंचे। इस दौरान पार्षद मंडल ने प्रभारी जैन को बताया कि शाम के समय चौराहे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाती है। इससे मुक्ति दिलाने के लिए चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ मार्ग संकेतक लगा दिए जाएं।

प्रभारी जैन ने आश्वासन दिया कि मामले में वे ट्रैफिक डीएसपी के साथ दौरा करके चौराहा पर जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल लगाने की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने होलकर प्रतिमा शिफ्टिंग और सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे कार्यों को गति देने के आदेश यातायात विभाग के अफसरों को दिए। गौरतलब है कि चौराहे की साइड में होलकर प्रतिमा लगाने के लिए निगम किले की तरह निर्माण कर रहा। यहां पर प्रतिमा को स्थापित कर सौंदर्यीकरण के तहत आकर्षक पौधे और लाइट लगाई जाएगी।