
patrika
इंदौर. टीवी स्टार और सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता फेम वैशाली ठक्कर ने इंदौर में खुदकुशी कर ली। रविवार को दोपहर में जैसे ही यह खबर सामने आई, इंदौर के कला जगत में शोक छा गया। दरअसल, वैशाली ठक्कर इंदौर की उभरती टीवी स्टार थी और उन्होंने बिग बॉस में भी काम किया है, फिलहाल पुलिस वैशाली की खुदकुशी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है। मामले को जांच में ले लिया गया है, वहीं वैशाली ठक्कर के परिजन भी इस सदमे के चलते फिलहाल कुछ भी कह पाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे।
मौके से मिला सुसाइड नोट किया जब्त
वैशाली ठक्कर का शव रविवार सुबह के समय इंदौर के तेजाजी नगर आवास पर फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। फंदे वाले कमरे से वैशाली ठक्कर का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, पुलिस ने इसे जब्त कर आगे की कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है। मामले में परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। दोपहर के बाद वैशाली ठक्कर की अंतिम यात्रा आवास से निकली। इसमें कॉलोनी के साथ ही आसपास के लोग भी शामिल हुए।
एक साल से इंदौर में रह रही थी वैशाली
टीवी अदाकारा वैशाली ठक्कर पिछले एक साल से इंदौर में ही रह रही थी। हालांकि वैशाली ने मुंबई में रहकर भी छोटे पर्दे के लिए कार्य किया। टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता के अलावा उन्होंने बिग बॉस और अन्य कई सीरियल में भी अभिनय किया है। पििुलस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। उधर, तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
Published on:
16 Oct 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
