23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौर ऊर्जा के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, पैसे की बचत के साथ ये है लाभ

60 लाख पेड़ के बराबर हमारी सोलर बिजली

2 min read
Google source verification
सौर ऊर्जा के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, पैसे की बचत के साथ ये है लाभ

सौर ऊर्जा के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, पैसे की बचत के साथ ये है लाभ

भूपेन्द्र सिंह @ इंदौर. छतें अब बिजली बनाने के साथ ही प्रदूषण भी रोक रही हैं। जितना प्रदूषण हम 60 लाख पेड़ लगाकर कम कर सकते हैं, उतना छतों पर बन रही सोलर बिजली से भी कम हो रहा है। तीनों बिजली कंपनियां सौर ऊर्जा से 1.35 करोड़ यूनिट बिजली हर माह बनाकर 1.17 करोड़ किलो कार्बन उत्सर्जन होने से बचा रही है। वर्ष की बात करें तो हम 16.20 करोड़ यूनिट बिजली बनाकर 13.28 करोड़ किलो उत्सर्जन कम कर रहे हैं। एक पेड़ एक साल में 22.14 किलो कार्बन उत्सर्जन होने से बचाता है। 16.20 करोड़ यूनिट हमारी बिजली 60 लाख पेड़ों के बराबर है।

भोपाल-जबलपुर से आगे इंदौर
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर सौर ऊर्जा में अव्वल है। भोपाल और जबलपुर भी इंदौर की कंपनी क्षेत्र से पीछे है। इंदौर में सबसे ज्यादा नेट मीटर लगे हैं। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि अभी कंपनी क्षेत्र में 6400 स्थानों, परिसरों में छतों का उपयोग सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने में किया जा रहा है। इससे मासिक 65 लाख यूनिट बिजली मिलती है। इसी तरह भोपाल में 4100 स्थानों से 40 लाख यूनिट तो जबलपुर में 3100 स्थानों से 30 लाख यूनिट मासिक बिजली का उत्पादन होता है। इन सबमें इंदौर काफी आगे है।

प्रदेश में ये स्थिति
- 13600 स्थानों पर नेट मीटर रूफ टॉप 135 मेगावाट बिजली उत्पादन 1.35 करोड़ यूनिट मासिक

- 16.20 करोड़ यूनिट सोलर बिजली बनाते हैं हम हर साल

- 13.28 करोड़ किलो कार्बन उत्सर्जन से मिलती है राहत

सौर ऊर्जा और कार्बन कमी का कनेक्शन
- 1 यूनिट सौर ऊर्जा से 820 ग्राम कार्बन उत्सर्जन कम होता है। ऐसे में 16.20 करोड़ यूनिट से 13.28 करोड़ किलो कर्बन उत्सर्जन की बचत।
- 27 यूनिट सौर ऊर्जा उत्पादन एक पेड़ लगाने के समान है। 16.20 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा 60 लाख पेड़ लगाने के बराबर है।
- 7 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगाने से 25 साल में 2.43 लाख यूनिट उत्पादन होगा, जो 9 हजार पेड़ लगाने के बराबर है।

(आंकड़े केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अनुसार)