14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी विवाद में युवक को चाकू से गोदा

  हालत गंभीर, पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का केस

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jun 15, 2023

City crime: उदयपुर के होटल व्यवसायी को बदमाशों ने मारा चाकू

City crime: उदयपुर के होटल व्यवसायी को बदमाशों ने मारा चाकू

इंदौर। एमआइजी में एक युवक को आरोपियों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी ने पानी की बोतल मांगी। बोतल खाली निकली तो आरोपी नाराज हो गए और युवक का गला पकड़ लिया। उसने बचने के लिए धक्का दिया तो आरोपियों ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस मामले में दो आरोपी को पकड़ लिया है। तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।
घायल का नाम अमर पिता मुकेश साहू (21) निवासी शीतलनगर बाणगंगा है। इस मामले में अभिषेक पिता प्रीतम साहू निवासी न्यू जगदीश नगर, आकाश पिता रामप्रिया गुप्ता निवासी न्यू प्रिंस नगर , महेश गाडे निवासी कुशवाह नगर के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। घायल के साथियों ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी एमआइजी कॉलोनी में बैंच पर बैठे हुए थे। वह आरोपियों को पहले से जानते हैं। इसी के चलते आरोपी उनके पास आकर रूक गए। एक आरोपी ने उनसे पानी की बोतल मांगी। उनके पास की बोतल पहले ही खाली हो गई थी। अमर ने खाली बोतल उसे दे दी। उसमें जब पानी नहीं मिला तो आरोपियों ने उसका गला पकड़ लिया। बचने के लिए उसने धक्का दिया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध किया तो तो उसमें पानी नहीं मिलने से नाराज आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट करना शुरू र दिया। उसके साथ में बेल्ट से मारपीट कर दी। जब साथी बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने अमर को जान से मारने की नीयत से चाकू मार कर घायल कर दिया। उसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को अभिषेक और आकाश को पकड़ लिया है। तीसरे आरोपी महेश की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
कपड़ा फेंकने की बात पर हमला
राजेंद्र नगर अमर पैलेस कॉलोनी में एक युवक पर आरोपियों ने पत्थर और ब्लैड से हमला कर दिया। अजय पिता बलिराम (22) निवासी अमर पैलेस कॉलोनी की शिकायत पर बादल के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कल दिन में कपड़ा फेंकने की बात पर आरोपियों से विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते आरोपी ने ब्लेड और पत्थर से पीटकर घायल कर दिया।