
कोर्ट जाते वक्त बोला : आज पत्नी को घर साथ लेकर ही आऊंंगा, रात में अकेला लौटा और दे दी जान
इंदौर. कनाडिय़ा क्षेत्र के बिचौली मर्दाना में कोर्ट में तलाक के केस की तारीख से लौटने के बाद युवक ने फांसी लगा ली। सुबह भाभी चाय देने गई तो घटना पता चली।
टीआई कनाडिय़ा अनिल सिंह चौहान ने बताया दीपक परमार (32) निवासी बिचौली मर्दाना ने फांसी लगा ली। उसका पत्नी से विवाद के चलते कोर्ट में तलाक का केस विचाराधीन है। गुरुवार को इस केस की तारीख थी। घर से निकलने पर वह परिजन को कहकर गया था कि केस में राजीनामा होने वाला है। शाम को वह पत्नी को लेकर घर आएगा। रात 9 बजे वह अकेला घर लौटा और सीधे अपने कमरे में चला गया। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे भाभी पिंकी चाय देने के लिए कमरे में गई तो वह फांसी पर लटका मिला। कनाडिय़ा पुलिस ने मर्ग कायम किया।
युवक फंदे पर झूला
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में गोलू 25 पिता मुकेश निवासी लोधा कॉलोनी ने शुक्रवार को अज्ञात कारण से फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतार जिला अस्पताल लेकर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इधर, खजराना इलाके के पटेल विहार निवासी देवकरण (38) पिता श्रवण शिंदे ने फांसी लगा ली। वह मूल रूप गवली पलासिया महू का रहने वाला था और कनाडिया रोड पर एक होटल में काम करता था।
Updated on:
27 Jul 2019 01:20 pm
Published on:
27 Jul 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
