20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : आत्महत्या करने 100 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक, बोला- अब महाकाल के दर्शन करूंगा

रीगल तिराहे के पास स्थित शास्त्री ब्रिज की घटनाकाफी समझाइश के बाद उतरा युवक

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 25, 2019

VIDEO : आत्महत्या करने 100 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक, बोला- अब महाकाल के दर्शन करूंगा

VIDEO : आत्महत्या करने 100 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक, बोला- अब महाकाल के दर्शन करूंगा

इंदौर. रीगल तिराहे के पास शास्त्री ब्रिज पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हडक़ंप मच गया। यहां एक युवक खुदकुशी के इरादे से 100 फीट ऊंचे होर्डिंग पर चढ़ गया। लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। युवक होर्डिंग के एंगल पर चढक़र बैठ था। लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। इस दौरान शास्त्री ब्रिज पर लंबा जाम लग गया। लोग गाडिय़ों से उतरकर उसका वीडियो बनाने लगे। काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। टॉवर पर लोग उसे समझाइश देने पहुंचे तो बोला- अब मैं महाकाल के दर्शन करूंगा।

must read : असिस्टेंट प्रोफेसरों ने करवाया सामूहिक मुंडन, मंत्री से मिलने की कोशिश पर पुलिस ने खदेड़ा

पुलिस और बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही ब्रिज पर भारी भीड़ लग गई। लोग उसे आवाज देकर युवक से उतरने का कह रही थी लेकिन युवक पर उनकी बातें अनसुनी कर रहा था। पुलिस के साथ ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित उतारने का प्रयास किए।

must read : अमावस्या पर ओंकारेश्वर आ रहे गुजरात के परिवार की कार डंपर में घुसी, दो की दर्दनाक मौत, देखें VIDEO

क्रेन में सवार होकर कुछ लोग होर्डिंग तक पहुंचे और समझाइश दी। समझाइश के बावजूद युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा था। करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद युवक अपने आप नीचे उतर गया। उसने अपना नाम अजमेर बताया है। उसने कहा कि परिवार में परेशानी के चलते आत्महत्या करने के लिए होर्डिंग पर चढ़ गया था। साथ ही वह बहकी-बहकी बातें कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है।